छत्तीसगढ़

बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला और युवा मतदाताओं ने बेहद उत्साह के साथ किया मतदान, जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व पर निभाई सहभागिता

मतदान केंद्रों में मतदाता मित्र बने वरिष्ठ जनों के लिए मददगार, संगवारी मतदान केन्द्रों में महिलाओं ने बखूबी निभाई मतदान कराने की जिम्मेदारी अम्बिकापुर, नवम्बर 2023/17 नवम्बर मतदान दिवस पर सरगुजा जिले के नागरिक सुबह सुबह अपने घरों से निकले और लोकतंत्र के महापर्व मतदान में शामिल होकर अपना सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य निभाया। जहां मतदाता उत्साहित थे, वहीं मतदान केन्द्रों में पूरी तैयारी थी। कहीं मतदाताओं का स्वागत तिलक और पुष्प गुच्छ से किया गया, तो कहीं पारंपारिक वाद्य यंत्रों की थाप के साथ मतदाताओं का स्वागत किया गया। जिले में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। इससे पहले मॉक पोल किया गया। मतदान हेतु आम नागरिकों ने सुबह से कतारें लगाना शुरू कर दीं। बुजुर्ग, महिला और युवा मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपना कर्तव्य निभाते हुए मतदान किया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मतदान कर अपनी सहभागिता निभाई। सरगुजा सम्भाग आयुक्त श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने मतदान केंद्र जिला उद्योग केंद्र अम्बिकापुर में तथा आईजी श्री अंकित गर्ग ने सपत्नीक मतदान केंद्र प्राथमिक शाला पुलिसलाइन में मतदान किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार अपनी धर्मपत्नी श्रीमती पारुल माथुर के साथ मल्टीपरपज स्कूल के मतदान केंद्र क्रमांक 73 में मतदान किया। पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा ने जिला उद्योग केंद्र अम्बिकापुर में मतदान कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता निभाई। इस दौरान मतदान केन्द्रों में बने सेल्फी पॉइंट में सेल्फी लेकर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित भी किया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन ने पहली दफा वोट डालने वाले युवाओं को बधाई देते हुए उनके साथ तस्वीर भी खिंचाई।

पहली बार वोट देकर युवा मतदाता दिखे बेहद उत्साहित, वोट को बताया सबसे बड़ी ताकतयुवा मतदाता श्रेया पांडेय ने आज पहली बार अपना वोट दिया। मतदान केंद्र क्रमांक 120 उद्योग केंद्र में अपना वोट देकर वे बेहद उत्साहित दिखी। इसी तरह युवा मतदाता पूर्णिमा ने मतदान कर सभी से लोकतंत्र की मजबूती हेतु मतदान अवश्य करने की अपील की। मतदान केंद्र क्रमांक 58 चांदनी चौक में युवा प्रांजलि शर्मा ने आज पहली बार अपना वोट डाला। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज कर आज वे बेहद खुश एवं उत्साहित हैं।

उम्र ज्यादा, पर जोश दुगुना, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदातओं ने मतदान केन्द्र पहुंचकर किया मतदानस्वयं ट्राइसिकल चलाकर पूरे जोश और जज़्बे के साथ मतदान देने मतदान केंद्र क्रमांक 58 नगर निगम विद्यालय स्थित आदर्श मतदान केन्द्र पहुंचे दिव्यांग मुन्ना प्रसाद सोनी ने मतदान को सबसे महत्वपूर्ण अधिकार बताया। 84 साल के श्री छेदीलाल गुप्ता ने मतदान केंद्र क्रमांक 66 चांदनी चौक में अपना वोट दिया और कहा सभी वोट जरूर दें। इसी तरह 85 वर्षीय राम जीत तिवारी ने अंबिकापुर मतदान क्रमांक 58 चांदनी चौक में अपना वोट दिया। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का पर्व है, मतदान अवश्य देना चाहिए। उन्होंने मतदान कराने हेतु की गई व्यवस्थाओं को भी सराहा।

मतदान केंद्रों में मतदाता मित्र बने वरिष्ठ जनों के लिए मददगारपैर में फैक्चर के कारण चलने-फिरने में असमर्थ रुक्मणी देवी केड़िया मतदान केंद्र तक जैसे ही पहुंची, मतदाता मित्रों ने उन्हें देखा तुरंत सहायता के लिए आगे आए और उन्हें व्हीलचेयर के द्वारा मतदान कक्ष तक पहुंचाया। रुक्मणी देवी ने इस सहायता के लिए खुशी जाहिर करते हुए उनका धन्यवाद किया और मतदान के दौरान मिली इस सुविधा के लिए भी धन्यवाद किया। सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के सहयोग के लिए मतदाता सहायक (वोटर असिस्टेंट) मौजूद रहे। वोटर असिस्टेंट द्वारा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम ढूंढने और मतदान केंद्र के संबंध में जानकारी प्रदान करने के साथ ही वे दिव्यांग और वरिष्ठ जनों का मददगार बनकर खड़े रहे। मतदाता मित्र के रूप में एनएसएस और स्काउट गाइड के कैडेट्स मतदान केंद्रों में दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों तथा शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं को सहयोग प्रदान करने एवं व्हील चेयर, पेयजल, उपलब्ध कराने में सहयोगी रहे। मतदान केंद्रों में पहुंचे कई वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं ने प्रशासन की इस पहल को काफी सराहा।

संगवारी मतदान केन्द्रों में महिलाओं ने बखूबी निभाई मतदान कराने की जिम्मेदारीजिले में 30 संगवारी मतदान केंद्र बनाये गये थे। जहां महिला मतदान कर्मियों ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदान केंद्र क्रमांक 74 में सुचारू रूप से मतदान संचालित कराती महिला मतदान कर्मीयों ने कहा कि पहली बार मतदान कराने की ये जिम्मेदारी पाकर बेहद खुशी हुई। अब तक मतदाता बनकर लोकतंत्र के सशक्तीकरण में शामिल हुए थे, इस बार मतदान कराकर सक्रिय सहभागिता निभाने का अनुभव बेहद खास है।

धर्मपत्नी की तेरहवीं का दिन होने के बावजूद सबसे उपर रखा मतदान का कर्तव्यविधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर के मतदान केंद्र क्रमांक 48 गोधनपुर में श्री सुरेश शर्मा मतदान हेतु पहुंचे। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी की तेरहवीं का दिन होने के बावजूद मतदान कर एक नागरिक और एक आदर्श मतदाता होने का दायित्व निभाया।

थीम आधारित आदर्श मतदान केन्द्रों ने मतदाताओं को किया आकर्षितअम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उदयपुर विकासखंड के दूरस्थ ग्राम मझवार जनजाति बाहुल्य पहाड़ कोरजा में मतदान के प्रति तो मतदाताओं का अद्भुत उत्साह देखने को मिला ही, साथ ही आदिवासी संस्कृति को दर्शाता मतदान केंद्र 268 पहाड़ कोरजा भी कौतूहल का विषय बना। इसी तरह मैनपाट में तिब्बती धार्मिक परंपरा की थीम पर सजा आदर्श मतदान केन्द्र मतदान केंद्र दयानंद एंग्लो वैदिक स्कूल, नर्मदापुर, छठ पूजा थीम आधारित आदर्श मतदान केंद्र, शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आदर्श एवं संगवारी मतदान केंद्र क्रमांक 125, इको फ्रेंडली संगवारी आदर्श मतदान केन्द्र 49 वन मण्डल कार्यालय, प्रतापपुर नाका बेहद सुदंर साज-सज्जा के साथ तैयार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *