223 विभिन्न पदों पर होगी भर्तियां
रिक्तियों के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल में कर सकते है अवलोकन
रायगढ़, 14 दिसम्बर 2023/ निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए 19 दिसम्बर 2023 को प्रात:10.30 बजे से रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल में पंजीकृत/अपंजीकृत सभी आवेदकों के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि में योग्यतानुसार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ में उपस्थित होकर भाग ले सकते है।
जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से अलग-अलग निजी संस्थाओं में योग्यतानुसार विभिन्न 223 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें स्पंदना फाईनेशियल लिमिटेड कोतरा रोड़ रायगढ़ में लोन ऑफिसर में 100 पद रिक्त है। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसी तरह सीजी के पहरेदार संस्था में ब्यूरोचीफ एक पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर 2, रिपोर्टर 11 एवं ऑफिस अस्सिटेन्ट में 1 पद रिक्त है। क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड, चांदमारी सर्किट हाऊस रायगढ़ में टे्रनी केन्द्र मैनेजर के लिए 50 पद रिक्त है। ऑटो सेन्टर महिन्द्रा शो रूम ढिमरापुर चौक, खरसिया रोड रायगढ़ में फील्ड सेल्स कन्सलटेन्ट में 12 पद, होम इन्स्टालर के एक पद, टेस्ट ड्राईव चैम्पियन में 1 पद, प्री डिलीवरी इनस्पेक्शन इंचार्ज 1 पद, एसेसरीज फिटर 3 पद, कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव 3 पद, सर्विस एडवाईजर 6 पद, फ्लोर कंट्रोलर 4 पद, क्वालिटी कंट्रोलर 4 पद, ई-टेक 4 पद, कोटेक टेक्नीकल मैनेजर 2 पद, टुल्स इंचार्ज 1 पद, ड्राईवर 2 पद, टेक्नीशियन 10 पद एवं आईसीआरई टेली कालिंग में 4 पद रिक्त है।
रिक्तियों की विस्तृत जानकारी रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल https://raigarhrozgarmitan.in तथा कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।