बलौदाबाजार,15 दिसंबर 2023/
कलेक्टर श्री चंदन कुमार के निर्देश पर जिले में कुपोषण की दर को कम करने हेतु एम्स रायपुर और यूनिसेफ के तहनीकी सहयोग से अति गंभीर कुपोषित बच्चों को मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना अंतर्गत स्वास्थ्य जांच एवं सीएसएएम कार्यक्रम के ऊपर जिला स्तरीय बैठक महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय बैठक आयोजित किया गया। बैठक में कुपोषित बच्चों समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन और जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रत्येक गुरूवार को शिशु रोग विशेषज्ञों के द्वारा स्वास्थ्य जांच कराने के निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए आवश्यक दवाई उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सीएसएएम कार्यक्रम के तहत् बिना किसी चिकित्सा जटिलता वाले सैम बच्चों सीएसएएम कार्यक्रम में भर्ती कराकर उनका फॉलोअप किया जाएगा तथा और जटिलता वाले सैम बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में में भर्ती किया जाएगा। जिले के सभी 2083 गंभीर कुपोषित बच्चों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम् से स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। ‘‘उक्त अभियान को सुघ्घर अभियान‘‘ का नाम दिया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एम.पी. महीश्वर ने कहा कि इन बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक नामित किया गया है। नामित चिकित्सक आयोजित शिविर में केवल बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जावेगा। बैठक में श्री जिला कार्यक्रम अधिकारी,टिक्कवेन्द्र जाटवर, सीएचएमओ डॉ.एम.पी महिश्वर,डॉ. के. के. टेंभूरने शिशुरोग विशेषज्ञ, डॉ राजेश कुमार अवस्थी सिविल सर्जन, डॉ. योगेन्द्र वर्मा पोषण पुर्नवास केन्द्र नोडल अधिकारी,श्री आदित्य शर्मा, डीपीएम श्रीमती अनुपमा तिवारी श्री रूपेश चक्रधारी जिला पोषण समन्वयक एम्स रायपुर, श्रीमती नीरज सिंह ठाकुर परियोजना अधिकारी लवन, श्रीमती जया पटेल परियोजना अधिकारी पलारी,पारस साहू प्रभारी जिला सलाहकार शिशु स्वास्थ्य एवं भानू वर्मा फार्मसिस्ट उपस्थित रहे।