कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की
शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित कराने के दिए निर्देश सुकमा, दिसंबर 2023/कलेक्टर श्री हरिस. एस ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले में आयोजित गई 47 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में हितग्राहियों को केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारीयों योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीएन कश्यप, संयुक्त कलेक्टर श्री डीआर ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्री डीसी बंजारे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में केंद्र सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित कराए गए कुल हितग्राहियों के संख्या के संबंध में योजनावार समीक्षा की। शिविरों मंे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को कुल रसोई गैस कनेक्शन के संबंध मंे जानकारी ली। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत शिविरों में अब तक जारी किए गए कुल आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने इस योजना के अंतर्गत जिले के शत प्रतिशत लोगों का अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश भी दिए है। इसके लिए अधिकारियों को आधार कार्ड अपडेशन हेतु शिविर लगाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के कार्यों के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने ने प्रत्येक शिविरों में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को बीमा कराने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कृषि विभाग के उप संचालक को शिविरों में बनाए जा रहे किसानों के क्रेडिट कार्ड के संबंध में भी जानकारी ली।
कलेक्टर श्री हरिस. एस ने ज़िले में अब तक धान ख़रीदी और उठाव की भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ज़िले में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली। कहा कि सभी विभाग निर्माण कार्याे की समीक्षा भी करें। कुकानार से जगदलपुर जाने वाले एनएच सड़क और पुलिया के मरम्मत कार्य में निरतंर विलंब होने पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह के अंत तक सभी मरम्मत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत चिन्हित 18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसायों में अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार-स्व रोजगार से जोड़ने के लिए पंजीयन करने के निर्देश दिए। प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत स्थाई प्रतीक्षा सूची एवम् आवास प्लस में जिले में पात्र हितग्राहियों के दस्तावेज पूर्ण कर आवेदन जमा कराने के निर्देश दिए ताकि जिलेवासियों को शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार शत प्रतिशत लाभ मिल सके। बैठक में शासन की योजनाओं से हितग्रहियों को डीबीटी के माध्यम से शत प्रतिशत लाभांवित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम और सीएमएचओ को एमएमयू के निरीक्षण कर, लोगों को दी जानी वाली आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जनसूचना अधिकारियों को आवश्यक जानकारी पोर्टल में समय सीमा में पूर्ण करने को कहा। बैठक में विवादित-अविवादित नामांतरण, जाति-निवासी प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र, वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र, सामुदायिक वन संसाधन अधिकार, सुपोषण केंद्र एवं जिला निर्माण समिति की विस्तार से समीक्षा की गई और जनदर्शन कलेक्टर जनचौपाल में प्राप्त आवेदन के निराकरण करने के निर्देश दिए।
राष्ट्रीय कराते चौंपियनशिप में 14 सिल्वर और 3 ब्रोंज मेडल किये अपने नाम
सुकमा जिले से 17 खिलाड़ियों ने जीत का परचम लहराया
सुकमा, दिसंबर 2023/ पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में 23वां राष्ट्रीय जापान केन्यू रुय कराते चौंपियनशिप खड़गपुर युवा एकेडमी के द्वारा 22, 23 और 24 दिसंबर को आयोजन किया गया था। जिसमें 9 राज्य के खिलाड़ीयों ने इस चौंपियनशिप में भाग लिया था। कराटे कोच बसंत कुमार जेना और टीम प्रबंधक रोहित साहू के साथ छत्तीसगढ़ के टीम से 28 खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लिया था। जिसमें से 17 कराते खिलाडियों ने जीत हासिल किया। चौंपियनशिप में काता, कुमुते, टीम काता, टीम कुमूते, जिनमे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने कुमूते में 14 सिल्वर मेडल और 3 ब्रोंज मेडल प्राप्त किए हैं। जिनमें -आलोक मंडल (24), सुनीता सरियम (19), मनीषा माड़वी (19), सविता पुजारी (23) , पवन कुमार (19), सुब्रत सरकार (24), मंगेश कुरामी (18), मरकम पोज्जा (21), सुनील मरकम (17), कृष्णा कुहरामि (16), देवा माड़वी (20), बमन मरकम (18), मनीराम बघेल (15), मनीराम मरकम (18) समेत 14 सिलवर पदक प्राप्त किये और जेनिल मंडावी (13), संदीप यादव (14), संदीप बघेल (15), इन तीनों खिलाडियों नें ब्रोंज मेडल प्राप्त किये स 23वां राष्ट्रीय जापान केन्यू रुय कराते चौंपियनशिप में छत्तीसगढ़ तृतीय स्थान प्राप्त किया।बहुत ही गर्व की बात- छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि यह खिलाड़ी सुकमा जिले से है जो अति संवेदनशील क्षेत्र में आते है। अब समय के साथ लोगों की सोच बदल रही है और अब सुकमा जिला अच्छे खिलाड़ियों के नाम से जाना जाएगा।
मौसम में बदलाव, जलने लगे अलाव
-नगरीय निकायों में की गयी अलाव की व्यवस्था
सुकमा, दिसम्बर 2023/मौसम में आए बदलाव के कारण पूरे छत्तीसगढ़ सहित सुकमा जिले में इन दिनों सुबह-शाम शीतलहर और सर्दी तेज होने लगी है। इसके चलते नगरी निकाय सहित विकासखंडों में नगरपालिका द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। कलेक्टर श्री हरिस. एस ने नगरपालिका अधिकारी को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। जिले में बीते चार-पांच दिनों से सुबह-शाम सर्दी का अहसास होने लगा है। इसका लोगों की दिनचर्या में भी परिवर्तन हो रहा है। सुबह -शाम भी गलन महसूस होने से लोग अलाव का सहारा लेने लगे है। गांवों में भी लोगों को जगह-जगह अलाव तापते हुए देखा जा सकता है। शाम होते ही ठंडक बढ़ने लगती है।सार्वजनिक स्थानों में गई व्यवस्था- आम जनता को ठंड से राहत मिल सके। इसके लिए जिला प्रशासन ने बस स्टेण्ड, सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाई जा रही है। जहां लोग आग तापते देखें जा सकते है। वही नगरीय निकाय चिन्हांकित जगहों पर भी अलाव की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार जिले के कोंटा और छिंदगढ़ में भी लोगों को सर्दी से राहत देने के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है।
सुशासन दिवस के अवसर पर जिले के नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत में हुए कार्यक्रम
सुकमा 25 दिसंबर 2023/भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया, राज्य शासन आदेशानुसार 25 दिसंबर को जिले के विकासखंड सुकमा, छिंदगढ़ और कोंटा के ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों, शासकीय कार्यालयों में सुशासन दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सोमवार को ग्राम पंचायतों में अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्जवलन पश्चात् उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहित आम जनता द्वारा तथा ग्राम पंचायतों में सुशासन स्थापित करने का संकल्प भी लिया गया।
सुशासन दिवस के अवसर पर धान बोनस राशि वितरण
सुकमा 25 दिसंबर 2023/ अटल सुशासन दिवस के अवसर पर धान बोनस राशि वितरण समारोह ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया । इस दौरान मुख्यातिथि भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे, कलेक्टर हरिस एस, विशिष्ठ अतिथि राधा मंडावी, अध्यक्षता डमरू राम नाग, सीईओ जिला पंचायत डीएन कश्यप, नुपुर वैदिक, भुवनेश्वरी यादव, विश्वराज सिंह चौहान, महेंद्र भदौरिया, संजय सोढ़ी, दीपिका सोढ़ी, दिलीप पैदी सहित बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण उपस्थित थे।
प्रशिक्षणः मतदाता पुनरीक्षण को लेकर दिया प्रशिक्षण
सुकमा, दिंसबर 2023/ आगामी लोक सभा 2024 के प्रारंभिक तैयारियों के तहत आयोग द्वारा जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत् एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन शनिवार को स्वामी विवेकानंद परिसर सुकमा में किया गया। जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयोग द्वारा जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में नाम जोड़ना, विलोपित करना एवम् संशोधन करना, फोटो संकलन, आधार संकलन एवम् फोटो सिमिलर एंट्री व डेमो ग्राफिक सिमिलर एंट्री (पीएसई ,डीएसई) के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही बीएलओ एप व एआरओ नेट के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में विशेष रूप से आधार नंबर संकलन एवं संशोधित प्रपत्रों, पुनरीक्षण के पूर्व की प्रक्रिया, मतदान केंद्रों का पुनर्गठन के बारे में श्री सौरभ उप्पल सहायक प्रोगामर द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।प्रशिक्षण में डाटा एंट्री ऑपरेटर और बीएलओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
दिव्यांगों ने दिखाया हुनर, गीत-संगीत-कुर्सी दौड़, दौड़ाई ट्राइसाइकिल
विश्व दिव्यांगता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन सुकमा, दिसम्बर 2023/विश्व में हर साल तीन दिसम्बर को विश्व दिव्यांगता दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। इस अवसर पर जिला मुख्यालय के कुम्हाररास स्थित आकार आवासीय संस्था में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत शुक्रवार, 23 दिसम्बर को आकार संस्था के खेल मैदान में खेलकूद और बौधिक क्षमता की गतिविधियाँ हुई, इसके पश्चात रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें इन दिव्यांग बच्चों ने अद्वितीय खेल कौशल का प्रदर्शन किया। उनमें शारीरिक या मानसिक दिव्यांगता जरुर है, लेकिन जीवन जीने का उमंग उनमें किसी भी सामान्य व्यक्ति से कई अधिक है। वे इस बात का जीवंत उदाहरण हैं कि कोई भी व्यक्ति कमजोर नही होता, सभी अपने आप में विशेष हैं।
आकार संस्था के क्रीड़ा स्थल में दौड़ के साथ ही चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, बॉस्केटबॉल, मिश्रित मोती जैसे शारिरिक एवं बौधिक क्षमता वाले खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिमसें बालक-बालिकाओं ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लेकर खेल प्रतिभा का परिचय दिया।
बच्चों ने बनाई कागज, बोतल, अन्य वस्तुओं से कलाकृतियां- आकार संस्था के बच्चों द्वारा बनाई गई मनमोहक कलाकृतियां किसी मास्टरपीस से कम नही थीं। दिव्यांग बच्चों द्वारा मेज पर सजाए गए हर आर्ट क्राफ्ट आकर्षण का केंद्र रहा। आइस क्रीम स्टिक से खरगोश, उल्लू, टेडी बियर , फूलदान जैसी सजावटी वस्तुएं बनाई। मिट्टी को आकार देकर बिल्ली, प्रतिमा जैसी कलाकृतियों को मूर्त रूप दिया। प्रदर्शनी में ऐसे ही बहुत से विशेष छात्रों ने अपनी कलात्मकता से कागज, थर्माेकोल सहित और बहुत सी चीज़ों से आकर्षित करने वाली वस्तुएं तैयार कर प्रदर्शित की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिव्यांगों ने दी मनमोहक प्रस्तुति- आकार संस्था में शुक्रवार संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। स्वागत गीत से कार्यक्रम की प्रारंभ कर बच्चों ने कार्यक्रम के अंत तक अपनी प्रस्तुति से खूब वाहवाही बटौरी। गीत-संगीत, देश भक्ति, क्षेत्रिय गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा 35 ग्राम पंचायतो में आयोजित शिविर में 14,399 लोग हुए शामिल
-शिविरों में 3,098 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
सुकमा, दिसंबर 2023/केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने और पात्रता रखने वाले सभी हितग्राहियों को लाभान्वित के उद्देश्य से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विगत आठ दिनों में छिंदगढ़, सुकमा और कोंटा के ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किया जा चुका है। इन शिविरों में कुल 14,399 लोग शामिल हुए। शिविर स्थलों में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टॉल भी लगाया गया और संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा आम जनता को योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उसका लाभ उठाने प्रेरित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन शिविरों में 3098 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 2443 लोगों का टीबी जांच और 1473 लोगों का सिकल सेल जांच कर दवाई एवं परामर्श दिया गया। शिविरों में 95 लोगों को आयुष्मान कार्ड, 92 लोगों को सुरक्षा बीमा योजना और 71 लोगों को जीवन ज्योति योजना से लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए 304 लोगों का पंजीयन किया गया। शिविरों में विभिन्न योजनओ से लाभांवित 98 हितग्राहियो ने मेरी कहानी मेरी जुबानी और 35 हितग्राहियो ने धरती कहे पुकार के का अनुभव साझा किया। शिविर में 27 किसानो को स्वाइल हेल्थ कार्ड और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। शिविरों में 214 महिलाओं, 634 विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। शिविर में 14,399 लोगों को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने के साकार करने की शपथ दिलाई गई।