नए वर्ष में नई ऊर्जा और उत्साह के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें – संभागायुक्त श्रीमती शिखा
अम्बिकापुर 03 जनवरी 2024/ सरगुजा संभागायुक्त श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने बुधवार को नए वर्ष की पहली बैठक संभागीय अधिकारियों के साथ की। इस परिचयात्मक बैठक में संभाग आयुक्त श्रीमती शिखा ने सभी अधिकारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बैठक में अधिकारियों से परिचय लेते हुए उनके विभागीय कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नए वर्ष का स्वागत करते हुए नई ऊर्जा और उत्साह के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। जिले और संभाग के विकास के लिए शासन की मंशा और निर्देश अनुरूप विकास कार्यों को पूर्ण करें। शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए समन्वित प्रयास करना जरूरी है। इस दौरान समस्त विभागों के संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।