- केन्द्र सरकार की योजनाओं से जनसामान्य हो रहे लाभान्वित
- श्रीमती सुशीला पटेल का आयुष्मान कार्ड से निजी चिकित्सालय में हार्ट का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन
- स्कूली विद्यार्थियों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की आकर्षक पेंटिंग बनाकर लोगों को किया जागरूक
- क्विज प्रतियोगिता में सभी वर्ग के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा, विजेता प्रतिभागियों को कैप और टी-शर्ट देकर किया गया सम्मानित
राजनांदगांव, जनवरी 2024। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने एवं छूटे हुए हितग्राहियों को योजनाओं से जोडऩे के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के ग्राम पंचायतों में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत धामनसरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोबाईल वैन पहुंची। मोबाईल वैन के माध्यम से ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई और योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया गया। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों और अधिकारी, कर्मचारियों ने विकसित भारत के निर्माण के लिए शपथ ली। धरती कहे पुकार के अंतर्गत स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नाट्य प्रस्तुति दी गई तथा रासायनिक खाद एवं कीटनाशक उपयोग से खेती में होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में किसानों को बताया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के प्रति संदेश देने के लिए विभिन्न प्रकार की पेंटिंग कर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी वर्ग के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को कैप और टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरपंच श्री लोकेश गंगवीर, उप सरपंच श्री कृतलाल पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विकासखंड स्तर के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाल में केन्द्र सरकार की योजनाओं और सुपोषण के संबंध में जानकारी दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान किया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पौष्टिक एवं पोषण आहार के लिए विभिन्न हरी सब्जी, स्थानीय व्यंजनों से रंगोली बनाकर महिलाओं एवं बच्चों को संतुलित पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई। कृषि विभाग के स्टॉल में किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा जैविक कीटनाशक के उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में मरीजों की सिकलिन जांच, टीबी, स्क्रीनिंग, शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच, रक्त परीक्षण किया गया तथा उन्हें नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। इस दौरान ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया और वितरण किया गया। स्टाल में बड़ी संख्या में अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में खाद्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत हितग्राहियों का केवाईसी किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग, राजस्व विभाग और आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के स्टाल में विभागीय योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को अवगत कराया गया।
लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपने विचार व्यक्त किए –
केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी पहल के तहत अपने विचार व्यक्त किए। धामनसरा निवासी श्रीमती सुशीला पटेल ने बताया कि उसका हार्ट का आपरेशन रायपुर के निजी चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड से नि:शुल्क किया गया है। जिससे वे स्वस्थ है। जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी तरह श्रीमती चंद्रप्रभा वैष्णव ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना से 1 हजार 400 रूपए की राशि प्राप्त हुई है। जिसका भरपुर फायदा हुआ है। श्रीमती उषा निषाद ने बताया कि पहले पानी भरने के लिए बाहर जाना पड़ता था। अब जल जीवन मिशन योजना के तहत उनके घर में नल लग गया है। जिससे उन्हें शुद्ध पेयजल मिल रहा है। अब पानी की समस्या दूर हो गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित श्री सोमनाथ पटेल ने बताया कि वे 2 वर्ष से से इस योजना का लाभ ले रहे हैं। उन्हें प्रति वर्ष 6 हजार रूपए मिल रहा है और प्राप्त राशि का कृषि कार्य में उपयोग करते हैं। जिससे उन्हें लाभ हुआ है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की लाभार्थी श्रीमती प्रीति पटेल ने बताया कि उन्हें योजना के तहत 5 हजार रूपए मिला है। जिसका उपयोग स्वयं और अपने बच्चे के स्वास्थ्य और पोषण आहार में किया है। जिससे दोनों स्वस्थ हैं। इसके साथ-साथ अन्य हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया।