छत्तीसगढ़

पीएम जनमन से जिले के बिरहोर परिवारों तक पहुंचने लगी विकास की राह

5.10 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी सड़कें
रायगढ़, जनवरी 2024/ पीएम जनमन योजना से अब विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के बसाहट वाले क्षेत्रों की तस्वीर बदलने लगी है। प्रधानमंत्री जनमन योजना से इन क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क जैसी अनेक सुविधाएं मुहैया होने लगी है। इसके साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ भी उन्हें मिलने लगा है। इसी कड़ी में अब रायगढ़ जिले के बिरहोर बसाहट क्षेत्रों में 510 करोड़ रूपये की लागत से 6.88 किलो मीटर की 5 सड़के स्वीकृत हुई है। जिससे अब उन क्षेत्रों में आवागमन के लिए साथ ही विकास की राह आसान होगी।
        उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के लिए 333 सड़क जिसकी लंबाई 1179.845 कि.मी.लागत 847.35 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है। जिसमें रायगढ़ जिला अंतर्गत 5 सड़क लंबाई 6.88 कि.मी.लागत 510 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
            कार्यालय कार्यपालन अभियंता, परियोजना क्रियान्वयन इकाई, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, रायगढ़ ने पीवीजीटी बसाहटों को जोडऩे वाली सड़कों की बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विकासखण्ड धरमजयगढ़ अंतर्गत सड़क टी.01 कुम्हीचुआ से चिखलापानी 1.20 कि.मी. लंबाई के लिए 100.14 लाख रुपये स्वीकृत हुए है। इसी तरह धरमजयगढ़ के सड़क एल.043 धौराभांठा से बसंतपुर के लिए 162.60 लाख रूपये की लागत से 2 कि.मी.की सड़क बसंतपुर से उरांवपारा तक जुड़ेगी। साथ ही धरमजयगढ़ अंतर्गत सड़क टी.07 बरपाली से बिरहोर मुहल्ला तक 70.56 लाख रुपये की लागत से 0.90 कि.मी.की सड़क बनेगी।  
         लैलूंगा अंतर्गत सड़क टी.08 झगरपुर बिहामाटी से बिरहोर बस्ती के लिए 1.70 कि.मी. जिसकी लागत 100.50 लाख रूपये है। इसी तरह तमनार अंतर्गत सड़क एल.045 पीएमजीएसवाय रोड (आमाघाट)से सीतापारा बिरहोर मुहल्ला के लिए 76.20 लाख रुपये की लागत से 1.08 कि.मी.लंबाई की सड़क निर्माण स्वीकृत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *