छत्तीसगढ़

पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाते हैं मरार समाज : बृजमोहन अग्रवाल

शाकाहार को बढ़ावा देने मनाया जाता है शाकम्भरी जयंती : ईश्वर पटेल

घड़ी चौक रायुपर में निःशुल्क सब्जी वितरण कर शाकाहार बनने मरार समाज ने दिया संदेश

रायपुर/मरार पटेल समाज महासंघ रायपुर जिला कार्यकारिणी के तत्वाधान में आराध्य देवी मां शांकम्बरी जयंती प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजधानी रायपुर घड़ी चौंक में बड़ी हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जंयती के असवर पर प्रसादी के रूप में सब्जी वितरण किया गया। इस अवसर पर माता शाकंभरी व भगवान श्रीराम की पूजा आराधना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने बारी बारी से माता शाकम्भरी की महिमा और मरार पटेल समाज के बारे में विचार रखे। मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, विशेष अतिथि महापौर श्री एजाज ढेबर, मरार समाज प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील पटेल, छगन मूंदड़ा, सतीश शर्मा और कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री ईश्वर पटेल ने किया।
मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि भोजन का स्वाद बढ़ाने वाला समाज है। मेहनत कर लोगों के फल फूल शाकाहार भोजन प्रदान करते हैं। उन्होंने का कि अब आने वाले समय में शासन की योजनांओं का लाभ मरार पटेल समाज के लोगों को अधिक से अधिक मिलेगा जिससे उद्यानिकी फसल की उत्पादन अधिक से अधिक कर सके मरार पटेल समाज पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभा रहे है। छत्तीसगढ़ मरार महासंघ सब्जी वितरण कर परंपरा को निभा रहा है। इस तरह मरार पटेल समाज पर्यावरण का संरक्षण करने वाला समाज है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल ने संबोधित करते हुए कहा शाकाहार को बढ़ावा देने विगत पांच वर्षों से माता शाकंभरी जयंती पर रायपुर के घड़ी चौंक सहित पूरे जिले व प्रदेश के गांव-गांव में सब्जी वितरण किया जाता है। जिससे शाकाहार को बढ़ावा मिले। आगे उन्होंने कहा मरार पटेल समाज सब्जी उत्पादन के माध्यम से मिट्टी से जुड़ कर कार्य करते हैं। जिससे पर्यावरण संरक्षित होता है। इस अवसर पर महापौर श्री एजाज ढेबर ने भी मरार समाज की उन्मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा मिट्टी से जुड़ा हुआ समाज है। मंत्री बृजमोहन ने सब्जी वितरण की शुरुआत करते हुए सब्जी वितरण किया। सभी अतिथियों को सब्जी और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके श्री अशोक बजाज ने भी मरार समाज की सराहना करते हुए सब्जी वितरण में भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजन संयोजन में ईश्वर पटेल, पतिराम पटेल, पीताम्बर पटेल, महेन्द्र पटेल,पिनेश पटेल, संजय पटेल, विजय झा, अधिवक्ता देवा देवांगन, सादिक अली, पवन पटेल संयोजक छग. मरार पटेल महासंघ, श्री नंद कुमार पटेल प्रदेश कोषाध्यक्ष, श्री राजेंद्र पटेल, श्रीमती द्रोपति हेमंत पटेल श्रीमती शारदा पटेल, श्री मनराखन पटेल अध्यक्ष अभनपुर राज श्री जोहित राम पटेल जिला अध्यक्ष दुर्ग श्री ललित पटेल, श्री मुन्ना पटेल अध्यक्ष रायपुर राज, श्री त्रिपुरारी पटेल, पीतांबर पटेल, कुमार पटेल, मधुसूदन पटेल संयोजक पतिराम पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष देवचरण पटेल, पीतांबर पटेल महामंत्री पिनेश पटेल, शेखर पटेल, धर्मेंद्र पटेल, महेंद्र पटेल, होरीलाल पटेल, महिला प्रकोष्ठ श्रीमती तारा पटेल, पदमनी पटेल, युवा प्रकोष्ठ यशवंत पटेल ,हरीश पटेल ,यश पटेल, घनश्याम पटेल, हिमसागर पटेल ,हेमंत पटेल और झाड़ी राम पटेल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *