छत्तीसगढ़

महतारी वंदन योजनान्तर्गत आवेदन शुरू, प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय में हो रहा शिविर का आयोजन

योजना के कारगर क्रियान्वयन हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त जगदलपुर, 05 फरवरी 2024/ राज्य शासन के द्वारा प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार और परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने हेतु महतारी वंदन योजना 2024 की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. द्वारा बस्तर जिले में उक्त योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश कुमार सर्वे को नोडल अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अरुण कुमार पाण्डेय को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करने हेतु कर्तव्यस्थ किया गया है। वहीं विकासखण्ड स्तर पर सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करने हेतु नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित ग्राम पंचायत सचिव ग्राम प्रभारी एवं संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायक ग्राम प्रभारी होंगी।
     महतारी वंदन योजनान्तर्गत पात्र महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए जिले में 05 फरवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक ग्राम पंचायत अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही नगरीय निकायों में चयनित जगहों पर शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। उक्त शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों पर कार्यवाही किये जाने हेतु नामजद अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही महतारी वंदन योजना के विशेष शिविरों के सफल एवं सुचारू संचालन की दिशा में समन्वय हेतु जिला स्तर एवं बाल विकास परियोजना स्तर पर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गये हैं। जिसके तहत जिला स्तर पर संरक्षण अधिकारी श्रीमती वीनु हिरवानी मोबाईल नंबर-9407611669 तथा परियोजना स्तर पर जगदलपुर शहरी क्षेत्र के लिए परियोजना अधिकारी श्रीमती अर्चना सेमसन मोबाईल नंबर- 9179572999, बस्तर हेतु सुश्री ज्योति मथरानी-7999742334, बकावंड के लिए श्री उत्तरा कुमार राठिया-8871318149, तोकापाल हेतु श्री अशीम शुक्ला-7999513748, लोहण्डीगुड़ा के लिए श्री आशाराम पोर्ते-7987458005 तथा बास्तानार एवं दरभा हेतु श्रीमती यू. खोबरागढ़े-6260045058 को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *