कवर्धा, 14 फरवरी 2024। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने ओलावृष्टि से प्रभावित बीमा धारी किसनों को नियमानुसार क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में प्रचार-प्रसार करके के लिए कृषि विभाग को निर्देश दिए है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अधिसूचित ग्राम के अधिसूचित फसल गेहू, सिचिंत, असिंचित, चना, असल और राई-सरसों फसलों को नुकसान होन की स्थिति में बीमित किसानों को दावा भुगतान का प्रवाधान है। कृषि विभाग के उपसंचालक श्री राकेश शर्मा ने बताया कि कि विगत दिनों जिले में हुई असमायिक वर्षा दर्ज की गई है। इस असमायिक वर्षा से रबी फसलों को नुकसान हुआ है, जिसमें पीएम फसल बीमा योजना के तहत अधिसूचित ग्राम के अधिसूचित फसल गेहू, सिचिंत, असिंचित, चना, असल और राई-सरसों फसलों को नुकसान होन की स्थिति में बीमित किसानों को दावा भुगतान का प्रवाधान है। जिसमें तहत बीमित किसान को फसल नुकसान की सूचना बीमा कंपनी, कृषि विभाग, राजस्व विभाग एवं बैंक को घटना के 72 घंटे के भीतर दिया जाना आवश्यक है। फसल की क्षति की सूचना के बाद बीमित किसानों कमें से प्रभावित कृषक योजना के तहत प्रावधान अनुसार लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे। किसानों से आग्रह करते हुए कहा गया है कि फसल क्षति से संबंध में क्रियान्वयन बीमा कंपनी बजाज एलांयज जनरल इंश्योरेंस को सीधे टोल नम्बर 1800-209-5959 अथवा कंपनी के फार्ममित्र एप् के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते हे। साथ ही ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकरी को भी फसल क्षति की लिखित सूचना निर्धारित समयावधि 72 घंटे के भ्ज्ञीतर बीमित फसला के व्योरे, एप्लीकेशन आईडी खाता नम्बर, आधार नम्बर, भूमि संबंधित विवरण तथा मोबाईल नंबर सहित दे सकते है।
संबंधित खबरें
कैम्पा योजना में 544 करोड़ रूपए की वार्षिक कार्ययोजना अनुमोदित
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संचालन समिति की बैठक रायपुर, 21 दिसम्बर 2022/ छत्तीसगढ़ में कैम्पा योजना के तहत वन क्षेत्रों की उत्पादकता बढ़ाने, वन्य प्राणी प्रबंधन और वन क्षेत्र में भू-जल संरक्षण आदि कार्य होंगे। मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय में हुई बैठक में कैम्पा की वर्ष 2023-24 […]
गोगाजी ट्रेडर्स से मंडी टीम ने 30 क्विंटल अवैध धान जप्त किया
सारंगढ़ बिलाईगढ़ दिसंबर 2024/sns/ अवैध धान भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में सोमवार को सारंगढ़ के मंडी सचिव राजेंद्र धुर्वे, कर्मचारी अर्जुन सिंह ठाकुर द्वारा मंगलवार को सारंगढ़ मंडी के पंजीकृत फर्म गोगाजी ट्रेडर्स ग्राम भोजपुर के दुकान के निरीक्षण में 75 […]
पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत बनाने वित्त आयोग के अध्यक्ष ने की पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा
बिलासपुर 28 अप्रैल 2022/छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री सरजियस मिंज एवं राज्य वित्त आयोग के अधिकारियों ने आज मंथन सभाकक्ष में जिले के पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। इस दौरान वर्ष 2025-30 में राज्य वित्त आयोग की अनुशंसाओं को लागू करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं की आर्थिक स्थिति […]