गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, फरवरी 2024/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने जिले के अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर आयोजित होने वाले उत्सवों, शांत क्षेत्र आदि के चिन्हांकन कर कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के उल्लंघन कारी तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए जिला, तहसील एवं थानावार समिति का गठन किया है। कलेक्टर ने जिला स्तरीय समिति में संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे मोबाइल 8770095451 को कार्यपालिक दण्डाधिकारी और थाने हेतु एसडीओपी गौरेला श्याम सिदार मोबाइल 8319279361 को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी तरह तहसील पेण्ड्रा के लिए प्रभारी तहसीलदार सुनील ध्रुव मोबाइल 9319163436 को कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं थाना हेतु निरीक्षक नवीन बोरकर मोबाइल 9479193039 और उप निरीक्षक रणछोर सिंह सेंगर मोबाइल 6260655835 को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। तहसील गौरेला के लिए प्रभारी तहसीलदार सोनू अग्रवाल मोबाइल 7987139097 को कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं थाना हेतु निरीक्षक सौरभ सिंह मोबाइल 9479193029 और उप निरीक्षक सनत कुमार मात्रे मोबाइल 9479273931 को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। तहसील मरवाही के लिए तहसीलदार शेषनारायण जायसवाल मोबाइल 9669892276 को कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं थाना हेतु निरीक्षक सउनि चंद्र प्रकाश पाण्डेय मोबाइल 9926147988 नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर ने जारी आदेश में विभिन्न स्थलों पर आयोजित उत्सवों, शांत क्षेत्र आदि के चिन्हांकन कर उल्लंघन कारी तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु भादवि की धारा 133, मोटर व्हीकल एक्ट, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत कार्यवाही संबंधित थाना प्रभारी को सुनिश्चित करने और इसकी सूचना जिला स्तर पर गठित समिति को तत्काल उपलब्ध कराने कहा है। उन्होने समिति को संयुक्त रूप से सायलेंट जोन, (शांत क्षेत्र) की वीडियोग्राफी करते हुए ध्वनि मापक यंत्र के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी को लगातार ध्वनि मापक यंत्रों से चिन्हांकित स्थल पर रीडिंग लेकर संबंधित पुलिस थाना एवं मजिस्ट्रेट को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने कहा है।