छत्तीसगढ़

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन के लिए बढ़ी तिथि

राज्य में पढ़ने वाले एवं राज्य से बाहर पढ़ने वाले विद्यार्थी क्रमशः 14 एवं 26 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

मुंगेली 21 फरवरी 2024//  छत्तीसगढ़ राज्य एवं राज्य से बाहर पढ़ने वाले आईटीआई पॉलिटेक्निक एवं कॉलेज के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। आदिवासी विकास विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त श्री अजय शतरंज ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। छत्तीसगढ़ राज्य में अध्यनरत विद्यार्थी 14 मार्च तक और राज्य के  बाहर पढ़ने वाले विद्यार्थी 26 मार्च तक वेबसाईट http://postmatric-schoolarship.cg.nic.in पर  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। श्री शतरंज ने बताया कि आवेदन के लिए विद्यार्थियों को अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है इसके पश्चात आवेदन के लिए पोर्टल बंद कर दिए जाएंगे।
पी.एफ.एम.एस. के माध्यम से मिलेगी छात्रवृत्ति, खाते का आधार से लिंक होना आवश्यक
       प्रभारी सहायक आयुक्त श्री अजय शतरंज ने बताया की पात्र विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान पी.एफ.एम.एस. के माध्यम से किया जाएगा, इसलिए आवेदन करते समय विद्यार्थी सुनिश्चित कर लें कि उनका बचत खाता एक्टिव हो और खाता आधार से लिंक हो। गौरतलब है कि जिले के एस.टी.,   एस.सी. एवं पिछड़ा वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो इंजीनियरिंग, मेडिकल, आईटीआई, पॉलिटेक्निक या किसी अन्य महाविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं, जिनका संस्थानों में प्रवेश विलंब से हुआ है या परीक्षा विलंब से हो रही है ऐसे पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *