छत्तीसगढ़

अपूर्ण आवासों का कारण जानने फील्ड में उतरे जिला सीईओ

ग्राम पंचायतों में हितग्राहियों से मिलकर आवास जल्द पूर्ण करने को कहा बीजापुर, फरवरी 2024- जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अपूर्ण आवासों को 31 मार्च तक पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमन्त रमेश नंदनवार बैठक आहूत कर निरंतर समीक्षा कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिला सीईओ ने जिन ग्राम पंचायतों में योजना की प्रगति अपेक्षाकृत कम है उन ग्राम पंचायतों का दौरा कर हितग्राहियों और जमीनी अमले से मिलकर उनका कारण जान समस्याओं का निराकरण कर आवास जल्द पूर्ण करने संबंधित को निर्देशित भी कर रहे हैं ।
      श्री नंदनवार ने बुधवार को ग्राम पंचायत ईटपाल, पापनपाल का दौरा कर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों श्री सूर्यकांत गांधरला और श्री कुम्मा चिन्ना से मिलकर उन्हें प्राप्त किश्त की राशि की जानकारी ली और जल्द आवास पूर्ण करने  को कहा।
      इस दौरान बीजापुर जनपद सीईओ श्री गीत कुमार सिन्हा के अलावा प्रधानमंत्री आवास के ब्लाक स्तर के अधिकारी एवं ग्राम पंचायत के अमले मौजूद रहे।

शैक्षणिक भ्रमण हेतु कलेक्टर ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवानापीएम श्री रेसिडेंसियल स्कूल के 100 छात्राएं विभिन्न स्थानों का करेंगे भ्रमण
सुरक्षित यात्रा के लिए कलेक्टर ने बच्चों को दी समझाइस एवं शुभकामनाएं

बीजापुर, फरवरी 2024- आज सुबह पीएम श्री रेसिडेंसियल स्कूल के कक्षा 6वीं से 10वीं तक के कुल 100 छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण के लिए 02 बसों से रवाना हुई कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने बच्चों को सुरक्षित सफर करने, खिड़की के बाहर हाथ नहीं निकालने एवं शिक्षकों के निर्देशों का पालन करने एवं अनुशासित होकर भ्रमण का मनोरंजन करने की समझाइस देते हुए शुभ यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी और अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल ने बताया कि दो बसों से बच्चों को बारसुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा और जगदलपुर शहर के विभिन्न दार्शनिक एवं प्राकृतिक स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। एक दिवसीय भ्रमण के लिए विभाग द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई है। बच्चों को सुरक्षित लाने ले जाने पर्याप्त मात्रा में शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई गई है। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक श्री विजेन्द्र राठौर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *