प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने ली शपथ
जगदलपुर, 02 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को शासकीय उपाधि महाविद्यालय तोकापाल के प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं द्वारा विकासखण्ड मुख्यालय तोकापाल में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और स्लोगन-नारे के माध्यम से मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर तोकापाल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.टीआर रात्रे द्वारा प्राध्यापकों सहित युवा छात्र-छात्राओं को देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए धर्म, जाति, वर्ग, क्षेत्र, भाषा से भेदभाव किये बिना तथा बगैर किसी प्रलोभन के प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान कॉलेज के सभी प्राध्यापकों सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
—