छत्तीसगढ़

हिंदी कैलेण्डरमाँ महामाया देवी पंचांग का विमोचन कल शनिवार , पंचमी तिथि पर शाम को 7 बजे श्री महामाया देवी मंदिर परिसर में,

श्री महामाया देवी पंचाग का विमोचन

श्री महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट पुरानी बस्ती रायपुर द्वारा विगत 10 वर्षों से प्रकाशित छत्तीसगढ़ का एक मात्र हिंदी कैलेण्डर
माँ महामाया देवी पंचांग का विमोचन कल शनिवार , पंचमी तिथि पर शाम को 7 बजे श्री महामाया देवी मंदिर परिसर में,
श्री राजराजेश्वरी त्रिपुरसुंदरी मन्दिर शंकराचार्य आश्रम रायपुर के प्रमुख – ब्रह्मचारी इंदुभवानन्द जी महाराज
के आतिथ्य तथा मन्दिर ट्रष्ट के अध्यक्ष , सचिव सहित समस्त पदाधिकारियों , सदस्यों , आचार्य – पुजारियों , कार्यकर्ताओं के
करकमलों द्वारा आप समस्त श्रद्धालुओं के मध्य सम्पन्न होगा।

सन 2015 से इस पंचांग का प्रकाशन तथा निशुल्क वितरण मन्दिर ट्रष्ट के द्वारा किया जा रहा है।
इस पंचाग का संपादन माँ समलेश्वरी देवी के पुजारी
ज्योतिष एवं वास्तु सलाहकार पंडित मनोज शुक्ला द्वारा किया जाता है।

यह पंचांग अंग्रेजी वर्ष जनवरी से आरम्भ न होकर हिन्दू नव वर्ष यानी चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा तिथि से होती है।
हिंदू नववर्ष के इस कैलेंडर के प्रकाशन का मुख्य उद्देश्य लोगों को सनातन हिन्दू नव वर्ष से जोड़ना है।
मंदिर में मनाए जाने वाली तिथि और पर्व की समस्त जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास इस पंचांग के द्वारा किया जाता है।

माँ महामाया मन्दिर ट्रष्ट कार्यालय से इस पंचाग का निशुल्क वितरण नवरात्रि बाद किया जाता है।

व्यास नारायण तिवारी
सचिव – श्री महामाया देवी मंदिर ट्रष्ट रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *