अम्बिकापुर 19 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर के मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जिले में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में गुरुवार को कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवपुर बतौली,पेटला सीतापुर एवं लुंड्रा तीनों विद्यालय के छात्र-छात्राओं के माध्यम से मानव चक्र बनाकर मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया गया। इसी प्रकार स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत ब्रह्मकुमारी संस्थान में सेवकुटी वसुंधरा मंच समता मंच तेजस्वी मंच की महिलाओं के द्वारा शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली गईं।