सुकमा, मई 2024/sns/-कलेक्टर श्री हरिस एस. और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री लक्ष्मण तिवारी के द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाये जाने हेतु दिए गए निर्देशानुसार शुक्रवार को तहसीलदार सुकमा श्री परमेश्वर मंडावी,मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुकमा श्री एचआर गोंदे, राजस्व निरीक्षक तहसील सुकमा एवं नगर पालिका परिषद की टीम द्वारा नगर पालिका परिषद सुकमा अंतर्गत वार्ड नम्बर 13 लाइनपारा सुकमा में आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु संरक्षित भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर निर्मित किये जा रहे निर्माणाधीन मकान को हटाया गया। उक्त अवैध अतिक्रमण की सूचना पश्चात स्थल से अतिक्रमण हटाए जाने नियमानुसार कार्यवाही की गई। साथ ही आम लोगों को समझाईश दी गई कि शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण ना करें, यह गैरकानूनी है जिस पर प्रशासन द्वारा नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जावेगी।