दुर्ग, 14 जून 2024/sns/- ऐसे भिक्षुक जिनके सम्मुख जीवनपर्यन्त आश्रय, देखरेख तथा सम्मानपूर्वक जीवनयापन की समस्या बनी रहती है, उनके लिए सामाजिक एवं भावनात्मक रुप से अनुकूल और संवेदनशील आश्रय सह संरक्षण प्रदान करने के लिए समाज कल्याण विभाग, जिला-दुर्ग द्वारा भिक्षुक पुनर्वास केन्द्र, क्षमता 50 भिक्षुक की स्थापना एवं संचालन हेतु संस्थाओं (शासकीय/अर्द्धशासकीय या पंजीकृत स्वयंसेवी संस्थाओं) से रुचि की अभिव्यक्ति के तहत प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। उपसंचालक समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसी संस्थाएं जो भिक्षुकों के क्षेत्र में कार्यरत वित्तीय रुप से सक्षम हो तथा भिक्षुक पुनर्वास केन्द्र के संचालन के इच्छुक हों, ऐसी संस्थाओं से प्रकाशन की तिथि से 7वें दिन अपरान्ह 3 बजे तक कार्यालयीन समयावधि में रुचि की अभिव्यक्ति के तहत प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। भिक्षुक केन्द्र की स्थापना एवं संचालन हेतु इच्छुक संस्थाएं उपसंचालक, समाज कल्याण विभाग, जिला दुर्ग में उपस्थित होकर आवेदन पत्र, नियम एवं शर्ते प्राप्त कर सकते हैं।