अम्बिकापुर 14 जून 2024/sns/- अनुविभागीय अधिकारी धौरपुर ने बताया कि थाना लुण्ड्रा अंतर्गत कुल 26 दुपहिया वाहन लावारिस हालत में मिले हैं।इन वाहनों के सम्बन्ध में किसी भी व्यक्ति के नाम से पंजीकृत हो तो वाहन स्वामी अपने रजिस्ट्रेशन पत्रक के साथ न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी धौरपुर में कार्यालयीन समय में आकर 15 दिवस के भीतर अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। सूचना प्रकाशन के 15 दिवस के भीतर वाहनों के मालिकाना हक से संबंधित किसी प्रकार की दावा आपत्ति नहीं पाए जाने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।