chhattishgar

छत्तीसगढ़ कोषालयीन कर्मचारी अधिकारी महासघ की आमसभा

आज दिनांक 21.06. 2024/sns/- को विभागाध्यक्ष संघ कार्यालय में रखा गया था। जिसमे सर्व सम्मति से श्री के. एस. मरावी को संघ का प्रांताध्यक्ष चुना गया। श्री केएस मरावी वर्तमान में संचालनालय कोष एवं लेखा में अप संचालक के पद पर कार्यस्त है। ज्ञात हो कि निर्वतमान प्रांताध्यक्ष श्री गाधी लाल भारद्वाज का कार्यकाल 03 वर्ष होने पर समाप्त हो गया था। संघीय नियामानुसार चुनाव कराना होता है। किन्तु आपसी सहमति से श्री मरावी को संघ का प्रांताध्यक्ष चुना गया। उक्त चुनाव के निर्वाचन अधिकारी श्री कमल वर्मा अध्यक्ष छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अध्यक्ष थे जिन्होंने श्री नरावी को प्रांताध्यक्ष घोषित किया ।

आज के बैठक में पूरे प्रदेश से कोषालय सेवा के समस्त अधिकारी कर्मचारी शामिल थे बैठक में कई महत्वपूर्ण कई एजेण्डा पर भी चर्चा की गयी। उक्त आनसभा संघ के संरक्षक श्री तिलक शोरी, वित्त नियंत्रक की उपस्थिति में सपन्न हुई। श्री शोरी ने श्री नरावी के प्रांताध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई भी दी। बैठक में प्रमुख रूप से निर्वतमान प्राताध्यक्ष श्री गांधीलाल भारद्वाज, श्री प्रेमलाल साहा, कार्यकारी प्राताध्यक्ष पुष्ण साहू सचिन शर्मा, अनिल नालेकर, आनंद सिंह, नेतराम निषाद लेखरान साहू, अनिल पाठक, विरेन्द्र राठोर अवनिश घरडे, नारूति भंडारी अजीत भारती हिरेन्द्र जोशी सियाशरण कश्यप विजय हलवाई, सदीप वर्मा जयत देवागन, श्री नित्यानंद सिन्हा, गोपाल साहू, जोगेन्द्र मंडल लक्ष्मीनारायण करें तोरण ठाकुर, विनोद देवागन, तुलसी चेलक, अशोक चंदा, सोमनाथ साहू, सहित कड़ों लोग उपस्थित थे। उक्त सनस्त जानकारी संघ के निर्वतमान प्रांतीय महासचिव श्री अनिल कुमार मालेकर ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *