कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में दिए निर्देशसुकमा, 25 जून 2024/sns/-कलेक्टर श्री हरिस.एस ने नवीन न्याय सहिता कें संबंध में व्यापक प्रचार-प्रचार करने पर जोर देते हुए कहा कि जिले के नगरीय निकायों सहित सभी हाट-बाजारों में आम लोगों को नवीन न्याय संहिता की जानकारी देकर जागरूक किया जाए। कलेक्टर श्री हरिस.एस ने मंगलवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के द्वारा 01 जुलाई 2024 से लागू होने वाले नवीन न्याय संहिता के संबंध में सक्षिप्त जानकारी दी गई।
कलेक्टर ने जिले में राजस्व विभाग में लंबित प्रकरण को तय समय-सीमा में निराकृत करने और त्रुटि सुधार हेतु प्राप्त आवेदनों को 15 दिवस के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही जाति-निवासी प्रमाण पत्र हेतु शिक्षा विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य विभाग को जिले में शेष लोगों का राशनकार्ड बनाकर तय सीमा में वितरण करने को को कहा। उन्होंने जिले में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर सिग्रिगेशन सेंटर में डिस्पोजल करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही नगरीय निकाय अधिकारियों को वार्डों में नियमित रूप से फिल्ड में रहकर साफ-सफाई कराने पर जोर दिया। जिले में एसबीएम के तहत प्रगतिरत निर्माण शेड को पूर्ण करने को कहा। साथ ही ओडीएफ में प्लस की दिशा में काम करने को कहा। कलेक्टर ने विकसित छत्तीसगढ़ हेतु सभी को अपने अपने सुझाव अवश्य देवें। कृषि केवाईसी, आधार सीडिंग हेतु लम्बित प्रकरण जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जुलाई 01 से संपूर्णता अभियान को लेकर आकाक्षी जिला सुकमा एवं आकाक्षी ब्लॉक कोंटा में एएनसी पंजीयन, गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार का प्रदान करना,स्वाइल हेल्थ कार्ड का वितरण करना, सेकेण्डरी स्कूलों में विद्युतीकरण एवं अन्य मापदण्डों में जुलाई से सितम्बर माह तक शत-प्रतिशत करने के साथ ही जिले में स्कूलों में एक माह में सभी स्कूलों में पाठय पुस्तक वितरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने शासन की योजनओं का लाभ दिलाने के लिए जिले में संचालित नियद नेल्ला नार योजना के तहत चिन्हांकित ग्रामीणों के शत-प्रतिशत आधार पंजीयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 26 जून से नए शिक्षण सत्र प्रारंभ हो रहा है जिले में निर्माण एवं मरम्मत कार्य पूर्ण हो चुके स्कूलों में एक सप्ताह के भीतर नए स्कूल भवनों में संचालित करने को कहा। उन्होंने शाला प्रवेश उत्सव के सम्बंध में शिक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। पीडीएस, आंगनवाड़ी भवन और स्कूल निर्माण कार्य की जानकारी। आवास योजना, आवास निर्माण कार्य बाधित न हो इसके लिए बारिश के पूर्व आवश्यक सामग्री पहुंचाने को कहा ताकि आवास के हितग्राहियों को शीघ्र लाभान्वित हो सकें। जुलाई माह के लिए पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न की भण्डारण करने को कहा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, जल जीवन मिशन, क्रेडा, महिला बाल विकास सहित अन्य विभागीय की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री नम्रता जैन, अपर कलेक्टर श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, एडीशनल एसपी श्री अभिशेक वर्मा, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।