छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने सहानुभूतिपूर्वक सुनी आमजनों की समस्याएं

  • कलेक्टर जनदर्शन में 9 आवेदन प्राप्त हुए मोहला 25 जून 2024/sns/- कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिलाधिकारी के साथ जिले के विभिन्न अंचलों से आए आमजनों से भेंटकर उनकी समस्याओं, मांगों और शिकायतों को सहानुभूति पूर्वक सुना। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों से कहा कि दूर दराज से आए नागरिकों की समस्याओं को सुनें। साथ ही साथ उनकी समस्या से निजात दिलाने में गंभीरता का परिचय भी दें। कलेक्टर जनदर्शन में आज 09 आवेदन प्राप्त हुए प्राप्त सभी आवेदनों को ऑनलाइन पंजीयन करने के साथ ही संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर जनदर्शन में आये कुर्मीटोला निवासी श्रीमती सरिता खोबरागड़े ने आवेदन देते हुए बताया कि उनके पति की मृत्यु हो गई है। उन्होंने अपने पति की मृत्यु हो जाने पर अपने ससुराल के पुश्तैनी जमीन पर अपना हक दिलाने संबंधी आवेदन दिया है। ग्राम सिंघाभेड़ी के जय मां बमलेश्वरी स्वसहायता समूह के महिलाओं ने अपनी समस्या बताते हुए आवेदन दिया है कि उनके द्वारा अपने गांव के गौठान में कंपोस्ट खाद निर्माण का कार्य किया जा रहा था। वर्तमान में उनके पास 2200 बोरी खाद रखा हुआ है। खाद बिक्री नहीं होने से महिलाओं को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अपने आवेदन में यह भी बताया कि उनके द्वारा गौठान में मुर्गी पालन का व्यवसाय किया जा रहा है, बीमारी के चलते सभी मुर्गियां मर गई है। समूह की महिलाओं के द्वारा बैंक से लोन लिया गया है। खाद बिक्री नहीं होने एवं मुर्गी के मर जाने से वे बैंक से लिए गये ऋण की अदायगी करने में असमर्थ हैं। इसके लिए उन्होंने आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने संबंधी आवेदन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *