छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ली जिलाधिकारियों की बैठक

  • शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की गहन समीक्षा हुई
  • शराब सेवन कर स्कूल आने वाले शिक्षकों की खैर नहीं, होगी बर्खास्तगी की कार्रवाई
  • योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति में कमी पर अधिकारी होंगे जिम्मेदार मोहला 25 जून 2024। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिलाधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी प्राथमिकता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन करें। अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करें। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि शासन द्वारा संचालित की जा रही योजना हितग्राहियों के जीवन स्तर में सुधार लाने और उनकी समस्याओं को निजात दिलाने के लिए संचालित किया जा रहा है। पात्र लोगों को योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों का लाभ मिले, यह किसी भी योजना का मुख्य उद्देश्य है। सभी अधिकारी इस बात को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन करें। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि संबंधित विभाग के जिला अधिकारियों की महती जिम्मेदारी है कि वह योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से करें। योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति में कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि बच्चों के जीवन में शिक्षा का अलख जगाने और समाज में क्रांति लाने के लिए शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। कलेक्टर ने कई शिक्षकों के द्वारा शराब सेवन कर स्कूल आने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को कड़ी निर्देश देते हुए कहा है कि ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। कलेक्टर ने बेहद गंभीरता से निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध सीधे तौर पर बर्खास्तगी की कार्रवाई किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोई रिहायत नहीं देने कहा गया है। उन्होंने बैठक में सिकल सेल बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी स्कूलों, कॉलेजों में सिकल सेल जांच शिविर लगाने के लिए शिक्षा विभाग एवं चिकित्सा विभाग को संयुक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने मानसून में आई सक्रियता को ध्यान में रखते हुए किसानों की मांग के अनुसार खाद बीज का वितरण करने एवं केसीसी लोन स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए सहकारी बैंक इस दिशा में कार्यवाही करें। कलेक्टर ने बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता चंदेल, जिला परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *