बीजापुर 28 जून 2024sns/- जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज बीजापुर में कम्प्युटर लैब से संबंधित सभी विद्युत उपकरण जो अनुपयोगी हैं, के अपलेखन हेतु गठित अपलेखन समिति के समक्ष 10 मई 2024 को निम्नलिखित सामग्रियों का अवलोकन पश्चात वर्तमान ऑफसेट मूल्य 40 प्रतिशत प्रतिवर्ष घटती दर से मूल्य का निर्धारण किया गया है। निम्नलिखित सामग्रियों को अपलेखन समिति के अनुशंसा पर विक्रय हेतु निविदा 05 जुलाई 2024 अपरान्ह 3 बजे तक आमंत्रित किया गया है।