राजनांदगांव 03 जुलाई 2024sns/- भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव के पैथालॉजी विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय सीएमई थाइराइड से होने वाले कैंसर एवं अन्य बीमारियों के संबंध में कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुम्बई के डॉ. असितावा मण्डल, तिरूनेलवेली के डॉ. के स्वामीनाथन, सुरत के डॉ. मनोज कहार, एम्स रायपुर के डॉ. एन हुसैन, एम्स कल्याणी के डॉ. एसके मण्डल, सीसीएम कचान्दुर (दुर्ग) के डॉ. जयन्ती चन्द्राकर, रायपुर के डॉ. एफएम पटेल, अधिष्ठाता डॉ. रेणुका गहिने एवं प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिमा कुजूर द्वारा कैंसर एवं अन्य बीमारियों के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉ. चन्द्रशेखर इन्दौरिया, डॉ. रूबी साहू, डॉ. निकिता पारख, डॉ. जलज गौतम, डॉ. ज्योति चौधरी, डॉ. रिंकू सिंह, डॉ. विवेक राठिया सहित विभाग के अन्य कर्मचारी सर्वश्री राम नरेश पंचकपट, चुमेश साहू, कमलेश निषाद, कौशल प्रसाद साहू, मुकेश धु्रव, रामेश्वरी सिंह, मेडिकल लैबटेक्नीशियन श्रीमती धनेश्वरी साहू, लैब अटेण्डेंट एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहें।