सुकमा 03 जुलाई 2024/sns/-केंद्र सरकार द्वारा 15 अगस्त 2021 को किये गये आह्वान पर वर्ष 2047 में भारत की आजादी के 100 साल (अमृतकाल) पूर्ण होने तक विकसित राष्ट्र बनाना हैं द्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान को मूर्तरूप देने राज्य के वित्त एवं योजना मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी द्वारा 9 फरवरी 2024 को विधानसभा में 2024-25 के बजट सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ को भी 2047 तक विकसित राज्य बनाने हेतु रूपरेखा एक विजन डॉक्यूमेंट के रूप में तैयार कर, 1 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ‘‘अमृतकाल रू छत्तीसगढ़ विजन / 2047‘‘ विजन डाक्यूमेंट जनता को समर्पित किया जायेगा।
‘‘अमृतकाल रू छत्तीसगढ़ विजन /2047‘‘ डाक्यूमेंट को सर्वसमावेशी बनाये जाने के उद्देश्य से सर्व जनसामन्य से सूझाव आमंत्रित करने हेतु नीति आयोग द्वारा नागरिक पोर्टल ीजजचेरू//ेकहेचब.बह.हवअ.पद/अपोपजबह/रु/ीवउम ‘‘मोर सपना मोर विकसीत छत्तीसगढ‘‘ प्रारूप तैयार किया गया है। लिंक पर जा कर या क्यूआर कोड स्कैन कर ‘‘अमृतकाल रू छत्तीसगढ़ विजन / 2047‘‘ पर 30 जुलाई 2024 तक जनसामान्य द्वारा अपने सुझाव प्रेषित किये जा सकते है।