छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर के लिए तिथियां निर्धारित


राजनांदगांव 05 जुलाई 2024sns/- शासन के निर्देशानुसार ग्रामीणों की आवश्यकता, शिकायतों एवं समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न ग्रामों में प्रत्येक माह दो जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। शिविर में ग्रामीणों की शिकायतों, समस्याओं एवं मांगों का यथासंभव त्वरित निराकरण किया जाएगा। शिविर के माध्यम से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने एवं ग्रामीणों को जानकारी देने विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर के आयोजन के लिए वर्ष 2024 में तिथियां एवं ग्रामों का निर्धारण किया गया है। इसके अनुसार 6 जुलाई को डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम बोरतलाब, 25 जुलाई को राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम भर्रेगांव, 8 अगस्त को डोंगरगांव के ग्राम अर्जुनी, 23 अगस्त को छुरिया विकासखंड के ग्राम बेन्डारी, 12 सितम्बर को डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम बागरेकसा, 28 सितम्बर को राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पटेवा, 4 अक्टूबर को डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम अमलीडीह, 25 अक्टूबर को छुरिया विकासखंड के ग्राम परेवाडीह, 16 नवम्बर को डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम मोहारा, 30 नवम्बर को राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बघेरा, 6 दिसम्बर को डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम टप्पा एवं 27 दिसम्बर को छुरिया विकासखंड के ग्राम घोठिया में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *