जगदलपुर 06 जुलाई 2024 /sns/- जिला अंत्यावसायी सहकारीविकास समिति जगदलपुर द्वारा जिले में निवासरत अनुसूचित जाति वर्ग हेतु संचालित अंत्योदय स्वरोजगार योजना और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए संचालित आदिवासी स्वरोजगार योजनाओं में व्यवसाय एवं स्वरोजगार स्थापना के इच्छुक आवेदकों से 30 जुलाई 2024 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। योजना में पात्रता के तहत आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होना चाहिए। वहीं आवेदक के परिवार की वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदक को आवेदन पत्र के साथ सरपंच से जारी जाति एवं निवास प्रमाण तथा पटवारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। साथ ही आधार कार्ड, पेन कार्ड, राशन कार्ड, परिचय पत्र एवं अंकसूची की छायाप्रति भी संलग्न करना होगा। वहीं पूर्व में शासन के किसी भी योजनान्तर्गत ऋण एवं अनुदान से लाभान्वित नहीं होने सम्बन्धी शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित जगदलपुर में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।