छत्तीसगढ़

आंकाक्षी जिला एवं ब्लॉक को स्वस्थ, समर्थ और समृद्ध बनाने ‘‘गुल्लयकीनाद’’,  संपूर्णता अभियान का हुआ शुभारंभ

सुकमा, 06 जुलाई 2024sns/-/जिले में आज ‘‘गुल्लयकीनाद’’, संपूर्णता अभियान का केन्द्र तथा राज्य शासन की प्राथमिकता वाली कार्यक्रमों में शामिल आकांक्षी विकासखण्ड के तहत जुलाई के प्रथम सप्ताह से 30 सितम्बर 2024, तीन माह तक कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का विविधत शुभारंभ 04 जुलाई को जिला मुख्यालय स्थिति स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति केंद्र परिसर सुकमा में आज गुरुवार को जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान की शुरुआत की गयी। नीति आयोग के सलाहकार श्री वरूण सिंह और जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बारसे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर संपूर्णता अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम आम नागरिकों के बेहतर जीवन शैली और अत्यंत पिछड़े क्षेत्रों में सुविधाओं की पहुंच बढ़ाने पर केंद्रित है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न उपलब्ध योजना, विभागों में अभिसरण कर कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना और चिन्हित कमियों को शत प्रतिशत दूर कर बेहतर परिणाम हासिल करना है।
कार्यक्रम में स्थानीय बोली के माध्यम से लोगों को गुल्लयकीनाद एवं संपूर्णता अभियान के तहत शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पोटाकेबिन मुरतोण्डा, आईएमएसटी स्कुल सुकमा एवं डीएवी स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की महमोहक प्रस्तुति की गई। साथ ही शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं एनआरएलएम में उतकृष्ट प्रदर्शन करने वाले को सम्मानित किया गया।
श्री वरूण सिंह नीति आयोग सलाहकार ने बताया कि आकांक्षी जिला एवं  विकासखण्ड के तहत विकासखण्ड में स्वास्थ्य, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग और एनआरएलएम के कार्यक्रमों और योजनों के क्रियान्वयनों के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसव पूर्व देखभाल, सभी बच्चों का पूर्ण टिकाकरण, सॉयल हैल्थ कार्ड का वितरण, गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण प्राप्त मिलने, हर व्यक्ति की मधुमेह और उच्च रक्तचाप की नियमित जांच, स्व सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड्स मिलने पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न विभागों मे सचालित 40 योजनाओं के क्रियान्यन को भी प्राथमिकता में रखा गया है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बारसे ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर करने के लिए महतारी वंदन योजना चलाई जा रही है। जिससे प्रदेश के महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम हो रही है। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनओं का लाभ पहुचाने के लिए किये जा रहे जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।
कलेक्टर श्री हरिस. एस ने कहा कि जिले में लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे है। जिले में भौगोलिक और सामाजिक चुनौती के पार करने हुए विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि नियद नेल्ला नार योजना के प्रारंभ होने से संवेदनशील क्षेत्र में शासन की योजनओं का लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम में आंकाक्षी जिला एवं ब्लॉक को स्वस्थ, समर्थ और समृद्ध बनाने हेतु शपथ ली गई। कार्याक्रम का संचालन सेजेस पावारास सुकमा की प्रिसिंपल श्रीमती टीडी दास ने किया। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के 20 विकाखण्ड को आकांक्षी विकासखण्ड के रूप में चयन किया गया है, जिसमें सुकमा जिले के कोंटा विकासखण्ड भी शामिल है।इस मौके पर श्री नुपूर वैदिक एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मधु तेता, डीपीओ श्रीमती संजूला शर्मा, सीएमएचओ डॉ. महेश साडिया, उप संचालक कृषि विभाग श्री पीआर बघेल, पीपीआईए फेला द्वय श्री सौरभ कुमार एवं श्री अत्रेय कर्महे, आकांक्षी विकासखंड फेलो श्री पकंज बर्मन, साम्य भूमि फाउंडेशन से आदर्श कुमार , पीरामल फाउंडेशन के सदस्य एवम् एनआरएमएल के अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
विभागों ने लगाया प्रदर्शनी
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण एवं अधिकारी कर्मचारियों ने लगाए गए विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान श्री वरूण सिंह नीति आयोग सलाहकार एवं श्री धनीराम बारसे ने स्व सहायता के उत्पादों की भूरि-भूरि प्रसंशा की और अपने आस पास के महिलाओं को प्रेरित करने को कहा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग सहित पंचायत विभाग द्वारा विभागीय गतिविधियों एवं योजनाओं को रेखांकित प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही स्व सहायता समूहों के सहायोग से बने उत्पादों का प्रदर्शन भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *