छत्तीसगढ़

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों की ली बैठक

  मोहला 17 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, खनिज विभाग, आबकारी विभाग सहित लोक निर्माण विभाग एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने अधिकारियों से कहा कि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी अधिकारी संवेदनशीलता एवं पूर्ण जवाबदेही के साथ दायित्व निर्वहन करना सुनिश्चित करें। बैठक में विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा किया गया। इस संबंध में प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्णय लिया गया। राजस्व एवं पुलिस विभाग को संयुक्त प्रयास करते हुए जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
    खनिज विभाग के अधिकारियों को नियमित रूप से अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। अवैध खनिज का परिवहन व भंडारण करने वाले व्यक्तियों एवं सम्बंधित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव पर नियमानुसार कार्यवाही किए जाने के संबंध में चर्चा किया गया। राजस्व व खनिज विभाग को समन्वय स्थापित करें। अवैध रेत परिवहन, उत्खनन के प्रकरणों पर  कार्यवाही करने कहा गया है। जिले में आगामी समय में होने वाले विभिन्न धरना प्रदर्शन, रैली, जुलूस एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस संबंध में पूर्वानुमान लगाकर आवश्यक कार्रवाई के लिए तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए संदिग्ध क्षेत्र पर नियमित रूप से भ्रमण एवं निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।  क्षेत्र की जनता की किसी प्रकार की मांग व विवाद की स्थिति में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों से संपर्क स्थापित कर समाधान करने कहा  गया है। ग्रामीणों की मांग व उनकी शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनने एवं संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने  के निर्देश दिए गये हैं।
    क्षेत्र में संचालित अवैध गतिविधियों पर नजर रखने एवं निरंतर आवश्यक कार्रवाई करने कहा गया है। वन विभाग की भूमि पर किये जा रहे अतिक्रमण को हटाए जाने के संबंध में भी कार्रवाई करने कहा गया है। वर्षा ऋतु में बाढ़ प्रभावित व जल भराव की संभावना वाले मार्गों का चिन्हांकन कर संबंधित निर्माण एजेंसी विभाग को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही करने कहा गया है। दुर्घटना जन्य क्षेत्र की पहचान कर प्रभावी नियंत्रण के लिए कार्ययोजना बनाने कहा गया है। सामाजिक, राजनीतिक संगठनों की विभिन्न गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। रेत माफिया भू-माफिया एवं अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान एवं उससे संबंधित जानकारियां की फाइल बना कर रखने कहा गया है। जिले में शराब दुकान संचालन के संबंध में आबकारी विभाग को आवश्यक कार्रवाई किये जाने के संबंध में चर्चा किया गया। शराब दुकान में लगे अहाता में कचरा प्रबंधन के लिए समुचित उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। बरसात के दिनों में क्षतिग्रस्त सड़कों की बदहाल स्थिति को संवेदनशीलता से लेते हुए शीघ्र ही मरमत कार्य पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए गए हैं। क्षतिग्रस्त सड़कों का शीघ्र मरम्मत नहीं किये जाने एवं किसी प्रकार की दुर्घटना होने की स्थिति में विभागीय अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह ने जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कानून के अनुसार नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *