मोहला 24 जुलाई 2024/sns/- छत्तीसगढ़ शासन की महत्त्वकांक्षी योजना श्री रामलला दर्शन यात्रा, अयोध्या धाम के लिए जिला मोहला-मानपुर-अं.चौकी से द्वितीय चरण में 25 तीर्थ यात्रियों का दल आज रवाना हुए। सभी तीर्थयात्री एक साथ दुर्ग रेलवे स्टेशन से अन्य तीर्थ यात्रियों के साथ अयोध्या धाम के लिए रवाना होंगे। तीर्थ यात्रियों का यह दल अयोध्या धाम पहुंचकर श्री रामलला का दर्शन करेंगे। यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को निशुल्क भोजन एवं अन्य सुविधा मुहैया कराया जाएगा।