रायपुर, 27 जुलाई 2024/ राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने सह परिवार रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना की और छत्तीसगढ़ के समस्त वासियों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना कीं। इस अवसर पर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा एवं उत्कल समाज के गणमान्य नागरिकों के द्वारा राज्यपाल एवं परिवार के सदस्यों का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।