छत्तीसगढ़

आंगनबाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

     जांजगीर-चांपा 31 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में जिले में ’’मिशन शक्ति’’ के लिए 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान (21 जून से 04 अक्टूबर 2024) के अन्तर्गत जिले के सभी क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
      जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि जिसका उद्देश्य महिलाओं के शोषण और भेदभाव को समाप्त करना महिलाओं के सशक्तिकरण और विकास के लिए मार्गदर्शन, सहायता और सहयोग प्रदान करना है। उपरोक्त उद्देश्य की पूर्ति के लिए 30 जुलाई को होटल ग्रीन पार्क अकलतरा रोड जिला जांजगीर-चांपा में ’’आंगनबाडी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा’ कार्यक्रम का आयोजन स्वयंसेवी संगठन द्वारा किया गया। जहां उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया तथा विभाग के विभिन्न योजनाओं जैसे की प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, नोनी सुरक्षा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना महतारी वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, आदि एवं सखी वन स्टाफ सेंटर में हिंसा से पीड़ित प्रताड़ित महिलाओं को दी जाने वाली सुविधा एवं सहायता के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया तथा नवजात शिशु के स्तनपान की आवश्यकता एवं महत्व तथा बेटियों के लिए विभिन्न दिवस जैसे 24 जनवरी राष्ट्रिय बालिका दिवस, 11 अक्टूबर अर्न्तराष्ट्रिय बालिका दिवस एवं 8 मार्च को अर्न्तराष्ट्रिय महिला दिवस आदि कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपस्थित लोंगों को जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *