जगदलपुर, 05 अगस्त 2024/ दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा जिले के विकासखंड दन्तेवाड़ा में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री डिग्रीलाल बरिहा 31 जनवरी 2022 से अनाधिकृत रूप से बिना किसी सूचना के स्वेच्छा से अपने कर्तव्य से अनुपस्थित है। इस संबंध में कार्यालय उपसंचालक कृषि दन्तेवाड़ा द्वारा संबंधित कर्मचारी को कार्य पर उपस्थित होने हेतु 07 पृथक-पृथक पत्र जारी किया गया है। संबंधित कर्मचारी को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थिति हेतु विभागीय जांच के दरम्यान अपना पक्ष रखने हेतु जांच अधिकारी द्वारा जांच में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया था। इसके साथ ही 29 दिसम्बर 2022 को दैनिक समाचार पत्र में सूचना प्रकाशित किया गया था, इसके उपरांत भी संबंधित कर्मचारी आज पर्यन्त उपस्थित नहीं हुए हैं।
इस बारे में संयुक्त संचालक कृषि बस्तर संभाग जगदलपुर द्वारा अंतिम सूचना पत्र जारी कर संबंधित को निर्देशित किया गया है कि इस समाचार प्रकाशन के 07 दिवस के भीतर अपने कार्य पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें, अन्यथा एक एकतरफा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी संबंधित कर्मचारी की होगी।