छत्तीसगढ़

मिशन जल रक्षा के तहत जिले में चल रहा वृक्षारोपण महाभियान


  • राजनांदगांव 09 अगस्त 2024/sns/- कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में मिशन जल रक्षा कार्यक्रम अंतर्गत जिले में वृक्षारोपण महाभियान के तहत पौधरोपण किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देशन में वन विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, नगर निगम, जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों, स्कूलों, छात्रावासों, शासकीय कार्यालयों तथा समाज सेवी संस्थानों एवं जनसहयोग से विभिन्न स्थानों पर निरन्तर वृक्षारोपण महाभियान चलाकर पौधों का रोपण किया जा रहा है। जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत 10840, जनपंद पंचायत डोंरगागंव अंतर्गत 9721, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत 11366, जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत 13721, नगर निगम राजनांदगांव अंतर्गत 4321, वनमंडल राजनांदगांव अंतर्गत 154311 पौधों का रोपण किया गया हैं। जिसमें विशेष रूप से जनसहभागिता के रूप में विभिन्न एबीस एक्सपोर्ट, कनक प्लास्टिक इंडस्ट्रीज, डेकॉस बायो प्रोडक्टस प्राईवेट लिमिटेड, थर्मोकेयर रॉकवुल (आई) प्राईवेट लिमिटेड, नाद नानवूवन प्राईवेट लिमिटेड, पॉलीबाण्ड रॉक फाईबर प्राईवेट लिमिटेड, सनटेक जियो टक्सटाईल्स प्राईवेट लिमिटेड, एलेक्सर कॉर्बो प्राइवेट लिमिटेड, अम्बा भवानी फैब्रिकेशन, क्रस्ट स्टील पावर प्लांट, ग्रैबटेक फैब्रिक्स एलएलपी सांकरा, ग्रैबटेक फैब्रिक्स एलएलपी सांकरा, आरबीआई, गायत्री गुरूकुल स्कूल, हीरा स्टील खैरझिटी, आईबी ग्रुप, जैन उद्योग निगम, जयसवाल निको कंपनी, जया केमिकल इंडस्ट्रीज मोहंदी, कमल साल्वेंट, खेतान कंपनी, यूनिवैब्स स्लीपर्स प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड डोंगरगढ़, एनजीओ डुमरडीहकला, ओरिएंट कंपनी, पेंड्री नर्सरी, राजा मखीजा, अखिल अदानी, दमन ट्रांसपोर्ट, श्री श्रीमाल, राजाराम जाल फार्म, रेड क्रॉस सोसायटी, रूंगटा स्टील और खाद्य उत्पाद, साई प्लास्टिक इंडस्ट्रीज, सनातन धर्म राजनांदगांव, उदयाचल सेवा संस्थान, ब्लू बर्ड फाउण्डेश्न, हरियाली बहिनी, वेस्लेयन स्कूल राजनांदगांव, जैन उद्योग राजनांदगांव सहित अन्य संस्थानों एवं उद्योगों के सहयोग से वृक्षारोपण महाभियान को सफल बनाया जा रहा है। मिशन जल रक्षा के अंतर्गत वृक्षारोपण एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य जिले में जल संरक्षण को बढ़ावा देना बढ़ते तापमान के स्तर को स्थिर करना तथा स्वच्छ वातावरण निर्मित करना है, जिसमें राजनांदगांव जिला सभी जनसमूहों के सहयोग से इसे सफलकर्ता सिद्ध हो रहा हैं।