बलौदाबाजार,13 अगस्त 2024/sns/- प्राकृतिक आपदा से मृत 2 लोगों के निकट परिजनों के लिए 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। प्रत्येक व्यक्ति के लिए 4-4 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर दीपक सोनी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के तहत 6 अगस्त 2024 को ये स्वीकृतियां प्रदान की हैं।
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाभान्वित हितग्राहियों में गुहाराम कैवर्त्य पिता मेंघवा कैवर्त्य, निवासी ग्राम सेल तहसील कसडोल एवं लक्ष्मीन बाई पति स्व. आत्माराम, निवासी ग्राम पैसर, तहसील लवन शामिल हैं। हितग्राहियों के निकट परिजनों के तालाब, नदी के पानी में डूबने से मौत हो गई थी। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को आरटीजीएस के जरिये पीड़ित लोगों के खाते में राशि जमा करने के निर्देश दिये हैं।