कोरबा, 15 अगस्त 2024/sns/- जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 07वीं, 8वीं, 09वीं एवं 11वीं में रिक्त सीटों में भर्ती हेतु प्रवेश के लिए पात्र अभ्यर्थियों का आवेदन आमंत्रित किया गया। प्राप्त आवेदनों का मेरिट के आधार पर रिक्त सीटों में प्रवेश की कार्यवाही किया जाना है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा बताया गया कि मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों के विद्यालय आबंटन, दावा-आपत्ति एवं काउंसलिंग का कार्य 16 एवं 17 अगस्त से कार्यालय परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास कोरबा में सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक आयोजित किया जाएगा।