रायगढ़, 22 अगस्त 2024/sns/- भारतीय डाक विभाग सदैव से ही अपने ग्राहकों को उच्च स्तर की सेवाये प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है फिर भी कई बार कुछ कारणवश डाक सेवाओ में कमियां रह जाती हैं, जिसकी विभाग को शिकायतें मिलती रहती हैं। जिनका त्वरित निपटान करने का प्रयास किया जाता हैए साथ ही शिकायतों के निपटान हेतु डाक अदालत का आयोजन किया जाता है।
इसी कड़ी में भारतीय डाक विभाग के रायगढ़ संभाग द्वारा 22 अगस्त 2024 को प्रात: 11 बजे कार्यालय अधीक्षक डाकघर, कोतरा रोड कॉमर्स कॉलेज के पास रायगढ़ में वर्चुअल डाक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभागीय अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं से काउंटर सेवा, बचत बैंक, मनी आर्डर, स्पीड पोस्ट, डाक जीवन बीमा इत्यादि में आने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की जाएगी। इच्छुक उपभोक्ता डाक सेवा से संबंधित अपनी शिकायत पूर्ण विवरण शिकायतकर्ता का नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ अधीक्षक डाकघर, रायगढ़ संभाग रायगढ़, कोतरा रोड कॉमर्स कॉलेज के पास 22 अगस्त तक भेज सकते हैं।