रायपुर, 23 अगस्त 2024/sns/- छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल आज राजधानी के अनेक अस्पतालों में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पतालों में मौजूद व्यवस्था और सुविधाओं का जायजा लिया, साथ ही व्यवस्था में कमियां मिलने पर इन्हें तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने को लेकर भी निर्देश जारी किए।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार लगातार प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखने और लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से कार्य कर रही है। कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में हुए घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री श्री साय से चर्चा के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल आज राजधानी रायपुर के अस्पतालों का निरीक्षण करने निकले थे। इस दौरान सबसे पहले वे प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय व पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने मरीजों से व्यवस्था और सुविधाओं को लेकर जानकारी ली। साथ ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन और अम्बेडकर अस्पताल प्रशासन से भी अस्पताल में मौजूद सुविधाओं को लेकर चर्चा की। यहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल जिला अस्पताल पंडरी पहुंचे। इसी कड़ी में मातृ एवं शिशु हॉस्पिटल पुलिस लाईन टिकरापारा का निरीक्षण किया। इन सभी अस्पतालों में व्यवस्था और सुविधाओं में विस्तार को लेकर आवश्यक निर्देश स्वास्थ्य मंत्री ने दिए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने को लेकर पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा जाएगा साथ ही बताया कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में हथियारबंद सुरक्षा जवान तैनात करने पर विचार कर रही है।