मुंगेली, 29 अगस्त 2024/sns/- प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता में सहायता के दृष्टिकोण से प्रत्येक कलस्टर में आवास मित्र-समर्पित मानव संसाधन के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 16 सितम्बर तक आमंत्रित किया गया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने बताया उक्त पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं उत्तीर्ण है। साथ ही बी.ई. सिविल/डिप्लोमा/सिविल एम.ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदन स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से कार्यालय जिला पंचायत मुंगेली में प्रस्तुत किया जा सकता है। आवेदन का प्रारूप तथा अन्य जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट https://mungeli.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।