छत्तीसगढ़

पोषण माह : चिल्फी परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्रें में प्रतिदिन पोषण माह के निर्धारित थीम पर कराई जा रही गतिविधियां

कवर्धा, 14 सितम्बर 2024/sns/- चिल्फी परियोजना में पोषण माह का संचालन बड़े जोर-शोर से किया जा रहा है। परियोजना के सभी 168 आगंनबाड़ी केंद्रों में प्रतिदिन पोषण माह में निर्धारित थीम पर गतिविधियां कराई जा रही है। इसी क्रम में आज आंगनबाड़ी केंद्रां में छत्तीसगढ़ में पाई जाने वाली विभिन्न भाजियों के बारे प्रदर्शनी लगाई गई एवं भाजी के महत्व के बारे में बताया गया। माताओं को आस-पास मिलने वाले भाजी, उनमें मौजूद पोषण तत्व, प्रोटीन आदि के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई साथ ही बच्चों को सभी प्रकार के भाजी खिलाने,उनके पोषण स्तर को बढ़ाने के लिए जागरूक किया गया। यहां बताया गया कि शारीरिक बीमारी के बचाव में जिन भाजियों का महत्व है इस विषय पर बिंदुवार चर्चा की गई। साथ ही केंद्रों में क्लस्टर अनुसार वजन त्यौहार का संचालन किया गया बच्चां का वनज, ऊंचाई लिया गया। इस दौरान गतिविधियों में सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा बच्चों के वजन और ऊंचाई का क्रॉस चेक किया गया। पोषण माह को जन आंदोलन के रूप में मनाते हुए इसमें सभी हितग्राही, माताएं, जन प्रतिनिधि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *