छत्तीसगढ़

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा संपन्न

मोहला, 16 सितंबर 2024/sns/- मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के 19 परीक्षा केद्रों में छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा, 15 सितंबर 2024 को कलेक्टर एस. जयवर्धन के कुशल मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
इस परीक्षा हेतु जिले में कुल 5502 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 3697 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए, 1805 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जबकि जिला प्रशासन ने व्यापम के निर्देशों के अनुरूप परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क एवं रूट चार्ट भी जारी किया था।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य एवं श्री अमित नाथ योगी के नेतृत्व में दो उड़नदस्ता दलों द्वारा परीक्षा प्रक्रिया की गहन निगरानी की गयी। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की परीक्षाओं के जिला नोडल श्री अविनाश ठाकुर डिप्टी कलेक्टर, जिला समन्वयक श्री पुरुषोत्तम साहू प्राचार्य ने परीक्षा की पूर्व तैयारी एवं सभी विभागों से आपसी समन्वय कर निर्विघ्न परीक्षा संपादित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *