अम्बिकापुर, 17 सितम्बर 2024/sns/- सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने आज अंबिकापुर के पीजी कॉलेज आडिटेरियम परिसर में जनसंपर्क विभाग द्वारा ’विकसित भारत : मोदी जी की संकल्पना थीम पर आधारित एक दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर अंबिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो, कलेक्टर श्री विलास भोसकर, जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में स्कूली, कॉलेज के विद्यार्थी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सांसद श्री चिंतामणि सहित सभी अतिथियों, एवं पत्रकार बंधुओं ने विकसित भारत : मोदी जी की संकल्पना थीम पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर सहायक संचालक जनसंपर्क विभाग सुश्री संगीता लकड़ा द्वारा सांसद श्री चिंतामणि को फोटो प्रदर्शनी की थीम से अवगत कराया। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रम तथा विकास के परिदृश्य पर आधारित फोटो प्रदर्शनी को सार्थक पहल बताया।
फोटो प्रदर्शनी में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की झांकी तथा उनके द्वारा कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश के लिए किए जा रहे कार्यों एवं योगदान की झलक शामिल है। फोटो प्रदर्शनी में बचपन, पाठशाला, माँ से मिला संस्कार, देश भक्ति की शक्ति, किताबों के समंदर के गोताखोर, युवा नमो जीवन एक खोज, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब, अंतरिक्ष शक्ति सहित विभिन्न उपलब्धियों की झलक है। फोटो प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग की पत्रिका जनमन का भी निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।