रायगढ़, 25 सितम्बर 2024/sns/ जिले में आयुष्मान पखवाड़ा अंतर्गत व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस पखवाड़े का उद्देश्य उन सभी पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन सुनिश्चित करना है, जो अब तक किसी कारणवश इस योजना से वंचित रह गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखण्डों में विशेष आयोजन किया जा रहा है साथ ही घर-घर जाकर छूटे हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड पंजीयन के साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जा रहे हैं। उक्त अभियान में चिरायु टीम पुसौर द्वारा स्कूलों में जाकर प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की जा रही है और उन्हें आवश्यकतानुसार उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में झलमला के मिडिल स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल में जागरूक करने हेतु आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने उक्त कार्यक्रम में भाग लिया और लोगों को आयुष्मान योजना के प्रति जागरूक किया।