सुकमा, अक्टूबर 2024/sns/शासकीय नवीन महाविद्यालय कोण्टा में 01 अक्टूबर मंगलवार को महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यकम के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा विषयांतर्गत महाविद्यालय स्तर पर पेटिंग, रंगोली, निबंध, भाषण, कविता जैसे विभिन्न वर्गों में विद्यार्थीगण इन प्रतियोगिताओं में अपने प्रतिमाओं का प्रदर्शन करते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिये। प्रतिभागियों द्वारा वर्तमान समय में स्वच्छता से संबंधित समस्याओं एवं इसके समाधान को अपने इस कौशल के माध्यम से प्रदर्शन किये।
इसके साथ ही 02 अक्टूबर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यकम के अंतर्गत पुरानी बस्ती कोण्टा में स्वच्छता रैली, श्रमदान एवं माल्यार्पण कार्यकम का आयोजन महात्मा गांधी स्मारक, पुरानी बस्ती कोण्टा में किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थीगण एवं स्वयंसेवकों ने हुए उत्साहपूर्वक भाग लिये। महात्मा गांधी जी द्वारा बताये गये सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलकर अहिंसात्मक तरीके से समाज के कई समस्यों का हल निकाला जा सकता है।
इस अवसर पर श्री शशिकान्त ध्रुवे, कार्यकम अधिकारी रासेयो, समस्त प्राध्यापकगण एवं महाविद्यालयीन स्टाफ के साथ एनएसएस के स्वंयसेवक उपस्थित थे।