छत्तीसगढ़

आगामी पर्व एवं आयोजनों में शांति व्यवस्था बनाये रखने  हेतु  कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की लगी मजिस्ट्रियल ड्यूटी

अम्बिकापुर 10 अक्टूबर 2024//sns/ वजयादशमी, दशहरा पर्व, रावण दहन एवं राममंदिर से प्रारंभ होकर पी.जी.कॉलेज ग्राउंड तक रामजी की शोभायात्रा 12 अक्टूबर तथा 13 अक्टूबर 2024 को मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन के दौरान अम्बिकापुर शहर में भीड़-भाड़ होना संभावित है।  उक्त पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के हेतु निम्नलिखित कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की मजिस्ट्रियल ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें अनुभाग क्षेत्र अम्बिकापुर का सम्पूर्ण प्रभार अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी अम्बिकापुर श्री फागेश सिन्हा एवं अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी अम्बिकापुर श्री अमन चतुर्वेदी की ड्यूटी लगाई गयी है। वहीं अनुभाग क्षेत्र सीतापुर के सम्पूर्ण प्रभार हेतु अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी सीतापुर हेतु श्री रवि राही, अनुभाग क्षेत्र उदयपुर के सम्पूर्ण प्रभार हेतु अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी उदयपुर श्री बनसिंह नेताम,  अनुभाग क्षेत्र लुण्ड्रा (धौरपुर) के सम्पूर्ण प्रभार हेतु अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी धौरपुर श्री नीरज कौशिक की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं रामजी की शोभायात्रा राममंदिर से पी.जी. कॉलेज ग्राउंड रैली के साथ एवं रावण दहन स्थल पी.जी. कॉलेज ग्राउंड अम्बिकापुर हेतु डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सरगुजा श्री डी.एस. उईके, डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सरगुजा श्री जे.आर. सतरंज तथा तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी अम्बिकापुर श्री उमेश्वर सिंह बाज को जिम्मेदारी सौंपी गई है। दुर्गा मंदिर गांधी चौक हेतु कार्यालयों भू-अभिलेख के सहायक अधीक्षक  श्री महेंन्द्र साय, महामाया मंदिर हेतु कार्यालय भू-अभिलेख के सहायक अधीक्षक श्री प्रांजल गोयल, पुराना बस स्टैण्ड के पीछे के एरिया हेतु कार्यालय भू-अभिलेख के सहायक अधीक्षक  श्री एम बड़ा, मूर्ति विसर्जन शिवधारी तालाब हेतु नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री कमलेश कुमार मिरी, मूर्ति विसर्जन विशुनपुर तालाब हेतु नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी अम्बिकापुर श्री निखिल श्रीवास्तव, मूर्ति विसर्जन महामाया तालाब हेतु कार्यालय भू-अभिलेख के सहायक अधीक्षक श्री संजीत पांण्डेय एवं मूर्ति विसर्जन श्याम घुनघुट्टा परियोजना दरिमा हेतु नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी दरिमा श्री अजय कुमार गुप्ता की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *