जगदलपुर 22 अक्टूबर 2024/sns/ कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने सोमवार को बस्तर जिले के बकावंड तहसील कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट सहित तहसील ऑफिस के नायब नाजिर शाखा, वाकिल वाकिस नवीस शाखा सहित लोक सेवा केन्द्र का जायजा लिया और कार्यालयीन कामकाज की जानकारी ली। वहीं लोक सेवा केन्द्र में उपलब्ध कराई जाने वाली लोक सेवाओं के बारे में पूछा। कमिश्नर ने राजस्व के लंबित प्रकरणों एवं प्राकृतिक आपदा के तहत मुआवजा सम्बन्धी प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ नियत समयावधि में निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय हेतु समयबद्ध ढंग से अभियान चलाए जाने पर जोर देते हुए इस दिशा में राजस्व एवं स्कूल शिक्षा विभाग के मैदानी अमले को समन्वय स्थापित कर दायित्व निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के तहत धारा 145 में दर्ज लंबित मामलों को माहान्त तक अनिवार्य रूप से निराकृत कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए। वहीं लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत निर्धारित समय-सीमा में लोक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने कहा।
कमिश्नर ने तहसीलदार एवं एसडीएम को नियमित तौर पर क्षेत्र भ्रमण कर आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल, उचित मूल्य दुकान, स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर आंगनबाड़ी केंद्रों में समेकित बाल विकास सेवाओं की सुलभता, स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सहित बच्चों की पढ़ाई एवं मध्यान्ह भोजन की उपलब्धता, उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न एवं अन्य जरूरी सामग्रियों का नियमित भंडारण एवं वितरण सहित स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने कहा। साथ ही राजस्व के मैदानी अमले को राजस्व सम्बन्धी कार्यों के सम्पादन हेतु आवश्यक मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने तहसील एवं एसडीएम कार्यालय में दस्तावेजों एवं अभिलेखों का बेहतर संधारण करने कहा। वहीं निराकृत राजस्व प्रकरणों को रिकॉर्ड रूम में सुरक्षित रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम एवं तहसीलदार को कार्यालय एवं कार्यालय परिसर की साफ-सफाई के लिए हर महीने तीसरे शनिवार को स्वच्छता अभियान संचालित किए जाने कहा और इसे अधिकारी-कर्मचारियों को नियमित तौर पर आदत में शामिल किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोटवारों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए भी निर्देशित किया। कमिश्नर ने तहसील कार्यालय में दी जा रही राजस्व व अन्य प्रशासनिक सेवाओं के संबंध में कार्यालय में पहुंचे ग्रामीणों से भी रूबरू होकर चर्चा की। ग्रामीणों के लंबित प्रकरणों का भी उन्होंने मौके पर ही निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी एसडीएम श्री नितीश वर्मा सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।