अभ्यर्थियों से जारी सूची के संबंध में दावा आपत्ति आमंत्रित
04 नवंबर तक अभ्यर्थी स्वयं उपस्थित होकर दावा आपत्ति कर सकते हैं प्रस्तुत
कोरबा अक्टूबर 2024/sns/ कार्यालय कलेक्टर कोरबा के जिला खनिज संस्थान न्यास शाखा अंतर्गत सहायक ग्रेड-3 के संविदा पद में भर्ती हेतु अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसमें अनुसूचित जनजाति के 01 पद एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 01 पद शामिल हैं। जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा अभ्यर्थियों के कौशल परीक्षा उपरांत प्राप्त अंको के आधार पर अनंतिम चयन सूची जारी की गई है। अभ्यर्थी जिसका अवलोकन जिले की वेबसाइट पर कर सकते हैं। अभ्यर्थियों से चयन सूची के संबंध में दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है। अभ्यर्थी 04 नवंबर 2024 तक कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर लिखित में (बंद लिफाफा) पदवार सूची में दर्शित क्रमांक अंकित करते हुए कार्यालय कलेक्टर कोरबा के जिला खनिज संस्थान न्यास कक्ष में दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् अथवा डाक या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किए जाएंगे।