रायगढ़, नवम्बर 2024/sns/ रायगढ़ विकासखंड के किरोड़ीमल नगर संकुल केंद्र के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सराईपाली पश्चिम में 6 नवंबर को उत्सव के रूप में मनाया गया। गत वर्ष शासन की महत्वपूर्ण योजना आदिवासी बालक-बालिकाओं के लिए संचालित होने वाली एकलव्य आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा में शाला के पांच छात्राएं शामिल हुई थी जिसमें चार छात्राओं का चयन हुआ। चयन पश्चात वर्तमान में तीन छात्राएं खरसिया विकासखंड स्थित ग्राम चोढ़ा के एकलव्य आवासीय विद्यालय में अध्यनरत है, उन छात्राओं के साथ-साथ गत वर्ष कक्षा पांचवी में पढऩे वाले शाला के अन्य छात्र-छात्राओं का भी स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और आगंतुकों के द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधन किया गया। संबोधन की कड़ी में चयनित छात्राओं के द्वारा भी अपने अनुभव सभी बच्चों से साझा किये, प्रधान पाठक के द्वारा मंच संचालन एवं आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात बच्चों एवं आगंतुकों के लिए न्योता भोज का व्यवस्था किया गया था जिसका सभी ने आनंद लिया और बच्चे पौष्टिक आहार पाकर गदगद हो गए और उनके द्वारा भविष्य में अच्छा करने हेतु शाला प्रबंधन समिति, शाला स्टाफ एवं आगंतुकों को आश्वस्त किया कि हम भी अच्छे से पढ़-लिखकर शाला के साथ-साथ गाँव जिले का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पीतांबर पटेल उपाध्यक्ष श्रीमती देवकुमारी सिदार, विशिष्ट अतिथि प्रधान पाठक घनश्याम सिंह पटेल, प्रधान पाठक राजेंद्र चौरसिया, पालकगण छबिलाल सिदार, गोकुल सारथी, मनीष सिदार, रमेश सारथी, रमाशंकर बिन्झवार, लक्ष्मीन सिदार, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी चौहान, तिलोतमा पटेल, शाला के शिक्षकगण श्याम कुमार कमल, निरुपमा वैष्णव, प्रधान पाठक सी पी राहुल डनसेना एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।