मनरेगा श्रमिकों को निर्माण कार्य की मांग, मजदूरों के आधार सिडिंग, कार्य व शिकायत संबंधित दी गई जानकारी
दुर्ग, नवम्बर 2024/sns/कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मनरेगा के निर्माण कार्य की मांग, मजदूरों के आधार सिडिंग व कार्य से संबंधित शिकायत करने एवं जन-जागरूकता अभियान के माध्यम से अधिनियम की जानकारी दी गई। साथ ही कार्य स्थल पर ही ग्राम पंचायतों में गुड गवर्नेंस के लिए निर्धारित मानकों पर कार्यवाही के बारे में बताया गया। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत गुड गवर्नेंस को सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जा रहा है। गौरतलब है कि महात्मा गांधी नरेगा के वृक्षारोपण कार्य, नाली निर्माण, डबरी निर्माण, तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण, नवीन पंचायत भवन, आंगनबाड़ी, उचित मूल्य की दुकान, निर्माण इत्यादि कार्य निरंतर चल रहे है। वहीं मनरेगा के तहत किसानों के हित के तहत वर्षा की बूंद-बूंद सहेजने हेतु जन-जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। रिचार्ज पिट व सोक पिट निर्माण कार्य बड़ी संख्या में स्वीकृति किये गये तथा नल जल योजना के तहत सभी घरों में पानी की सुविधा दी जा रही है। बहते पानी की रोकने हेतु जागरूकता अभियान चला कर स्वच्छ व शुद्ध जल की जानकारी भी दी जा रही है। ग्रामीण कृषकों को कच्ची एवं पक्की नाली डबरी व कुऑ निर्माण की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बजरंग कुमार दुबे ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा के तहत पारदर्शिता को बनाये रखने हेतु माह की 07 तरीख को रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जनपद पंचायत दुर्ग ग्राम जेवरा, कोलिहापुरी, उमरपोटी, चिंगरी, चिरपोटी, जनपद पंचायत पाटन में ग्राम पंचायत मानिकचौरी, तर्रा, संतरा, गब्दी, जनपद पंचायत धमधा ठेगाभाटा, अहेरी, खजरी, नंदवाय, अरसी ग्राम पंचायतों रोजगार दिवस का आयोजन किया गया।